लखनऊ : परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक डॉ. बृजेश राठौर ने दफ्तर में जींस व टी-शर्ट इत्यादि पहनकर आने पर रोक लगा दी है. बीते दिन शुक्रवार को उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कार्यालय परिसर में किसी भी कर्मचारी के जींस टी-शर्ट पहनने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आपत्ति जताते हुए आदेश जारी किया है. जारी पत्र में निर्देशित किया गया था कि 'यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी जींस टी-शर्ट में दफ्तर में काम करता हुआ दिखाई दिया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. महिला हो या पुरुष अधिकारी या कर्मचारी सभी को इसी नियम के तहत रहना है. महिलाओं को साड़ी, सलवार सूट और पुरुष को फॉर्मल कपड़े ही पहनने होंगे.
कई बार दी थी चेतावनी : महानिदेशक ने बताया कि 'कई बार देखा जाता है कि सरकारी दफ्तरों में अधिकारी व कर्मचारी जींस व टी-शर्ट पहनकर आते हैं जो की शोभा नहीं देता है. दफ्तर में जिम्मेदार पद पर होते हुए इस तरह का परिधान धारण करके नहीं आने के लिए आदेश जारी किया गया है, ताकि दफ्तर की गरिमा बनी रहे.' इसको लेकर परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक ने कई बार चेतावनी दी, कई बार समझाया बावजूद इसके जब कर्मचारी व अधिकारी नहीं माने तब उसके बाद उन्होंने पत्र जारी कर दिया. इस पत्र के अनुसार सोमवार से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी जींस शर्ट में नहीं नजर आएगा.
फॉर्मल ही पहनने होंगे कपड़े : बीते शुक्रवार को पत्र जारी होने के बाद सोमवार को परिवार कल्याण निदेशालय के दफ्तर में अधिकारी का कर्मचारी फॉर्मल कपड़ों में ही आना होगा. महिलाओं को सलवार सूट या साड़ी पहनी होगी तो पुरुषों को फॉर्मल पैंट शर्ट पहनना होगा.