भोपाल/ लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि यह सुनियोजित हत्या है या नहीं. कमलेश की मां शिव कुमार गुप्ता का नाम ले रही हैं, क्या वह बीजेपी का नेता है, यह पार्टी स्पष्ट करे. साथ ही कहा कि आखिरकार पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.
दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह सुनोयोजित हत्या है या नहीं? योगी जी क्या आप गुरू गोरखनाथ जी की गद्दी पर रहते हुए एक ब्राह्मण की हत्या होते देख भी आप चुप रहेंगे? भाजपा के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करेंगे? मुझे आप से यह उम्मीद नहीं थी.
-
यह सुनोयोजित हत्या है या नहीं? योगी जी क्या आप गुरू गोरखनाथ जी की गादी पर रहते हुए एक ब्राह्मण की हत्या होती देखते हुए भी आप चुप रहेंगे? भाजपा के हत्यारे को गिरफ़्तार नहीं करेंगे? मुझे आप से यह उम्मीद नहीं थी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यह सुनोयोजित हत्या है या नहीं? योगी जी क्या आप गुरू गोरखनाथ जी की गादी पर रहते हुए एक ब्राह्मण की हत्या होती देखते हुए भी आप चुप रहेंगे? भाजपा के हत्यारे को गिरफ़्तार नहीं करेंगे? मुझे आप से यह उम्मीद नहीं थी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 20, 2019यह सुनोयोजित हत्या है या नहीं? योगी जी क्या आप गुरू गोरखनाथ जी की गादी पर रहते हुए एक ब्राह्मण की हत्या होती देखते हुए भी आप चुप रहेंगे? भाजपा के हत्यारे को गिरफ़्तार नहीं करेंगे? मुझे आप से यह उम्मीद नहीं थी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 20, 2019
इसके आगे दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले कमलेश की सुरक्षा हटाई, फिर उसकी हत्या उसी के घर में कर दी गई. वहीं उस समय घर में एक यूपी पुलिस का सुरक्षा कर्मी मौजूद था और हत्यारे हत्या कर निकल गए?
-
पहले कमलेश की सुरक्षा हटाई फिर उसकी हत्या उसी के घर में और उस समय घर में एक उप्र पुलिस का सुरक्षा कर्मी मौजूद और हत्यारे हत्या कर निकल गये?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पहले कमलेश की सुरक्षा हटाई फिर उसकी हत्या उसी के घर में और उस समय घर में एक उप्र पुलिस का सुरक्षा कर्मी मौजूद और हत्यारे हत्या कर निकल गये?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 20, 2019पहले कमलेश की सुरक्षा हटाई फिर उसकी हत्या उसी के घर में और उस समय घर में एक उप्र पुलिस का सुरक्षा कर्मी मौजूद और हत्यारे हत्या कर निकल गये?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 20, 2019
आपको बतादें कि 18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी. मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुजरात एटीएस की मदद से सूरत में तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है, वहीं हत्या की वजह 2015 में कमलेश तिवारी द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी बताई जा रही है.