ETV Bharat / state

लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराना मुश्किल, संगीन अपराधों को दर्ज करने में पुलिस कर रही मनमानी

संगीन अपराधों के मामले दर्ज करने में लखनऊ पुलिस (lucknow) का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. पिछले दिनों कई ऐसे मामलों में लखनऊ पुलिस अपराधियों के साथ सांठगांठ में घिरी मिली. पुलिस शिकायत दर्ज करने के बजाय भुक्तभोगियों को टरकाती रही. कुछ मामलों में मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) को हस्तक्षेप करना पड़ा.

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:32 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: संगीन अपराधों के मामले दर्ज करने में लखनऊ पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. पिछले दिनों कई ऐसे मामलों में लखनऊ पुलिस अपराधियों के साथ सांठगांठ में घिरी मिली. पुलिस शिकायत दर्ज करने के बजाय भुक्तभोगियों को टरकाती रही. कुछ मामलों में मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) को हस्तक्षेप करना पड़ा.

कानून के तहत किसी भी घटना दुर्घटना के मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR ) दर्ज करवाने का अधिकार देश के हर नागरिक को दिया गया है. कानूनी अधिकार के तहत देश के प्रत्येक नागरिक को अपने साथ होने वाली किसी संज्ञेय या असंज्ञेय आपराधिक मामले की प्राथमिकी पुलिस के पास दर्ज कराने का अधिकार है. लेकिन बीते दिनों में लखनऊ पुलिस FIR दर्ज करने की बजाय कई मामलों में भुक्तभोगियों को टरकाती रही. कुछ मामलों में मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) को हस्तक्षेप करना पड़ा. ऐसे ही कुछ मामलों पर एक नजर.

गैंग रेप पीड़िता की 18 घंटे बाद दर्ज हुई FIR : 18 साल की युवती के साथ ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने 15 अक्टूबर की शाम गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद बच्ची की बेरहमी से पिटाई की और तीन घंटे बाद उसे गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहे पर फेंक कर चले गए. डरी और सहमी युवती पुलिस से मदद की गुहार लगाने पहुंची, लेकिन एफआईआर दर्ज करने के बाबत उसे एक थाने से दूसरे थाने के बीच टरकाया जाता रहा. पीड़िता अपने परिजनों के साथ लखनऊ के चार थाने गोमती नगर, हुसैनगंज, सुशांत गोल्फ सिटी व विभूति खंड थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन 18 घंटे तक उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी. मामला तूल पकड़ने पर अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आनन-फानन गैंग रेप का मुकदमा दर्ज किया गया.


इंस्पेक्टर ने दबंगों का दिया साथ, नहीं दर्ज की एफआईआर : कृष्णानगर (Krishna nagar) थाना क्षेत्र में वकीलों के झुंड द्वारा घर पर कब्जा करने की शिकायत पर पुलिस दबंगों के पक्ष में ही खड़ी नजर आई. पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने उसे डांट डपट कर घर में कब्जा होने तक थाने में ही बैठाए रखा. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर सीएम के आदेश पर एक महीने बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले में सितंबर 2022 में आरोपी इंस्पेक्टर ने अपने ही खिलाफ एफआईदर्ज की. मामला चार अगस्त का था. आरोप था कि कृष्णानगर के रहने वाले दिनेश प्रताप सिंह के घर पर कब्जा करने की नीयत से वकील अभय यादव अपने करीब एक सौ साथियों के साथ घर पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं. इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद दबंगों को रोकने के बजाय शिकायतकर्ता को ही थाने लेकर चली जाती है.


15 महीने बाद दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट : सरोजनीनगर (Sarojini nagar) में मामूली बात पर हुए झगडे़ में बरेली के रहने वाले वीरेंद्र कुमार (22) की मौत हो गई थी. मौत से पहले युवक के पिता प्रेम बाबू इलाज कारने के लिए ठोकरें खाता रहा. वीरेंद्र कुमार की मौत हो जाने पर आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रेम बाबू सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे तो वहां से टरका दिया गया. इसके बाद प्रेम बाबू ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा. इसके बाद 15 महीने बाद सरोजनीनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में मानवाधिकार आयोग के आदेश पर 17 अक्टूबर 2022 को एफआईआर दर्ज न करने वाले तत्कालीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.


लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाले हर फरियादी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. एफआईआर दर्ज करने में किसी भी प्रकार का विलंब न हो और न ही गंभीर प्रकरणों में किसी भी प्रकार की देरी और लापरवाही बरती जाए. अगर पुलिसकर्मी द्वारा पीड़ित की सुनवाई नहीं की गई है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाती है.



प्राथमिकी दर्ज ना करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई : राज्य के पूर्व डीजीपी (Ex DGP) एके जैन कहते हैं कि कई बार पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिलती हैं कि गंभीर प्रकरणों में भी समय रहते मुकदमे दर्ज नहीं किए जाते हैं. इससे पुलिस बल की बदनामी होती है और व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगता ही है. साथ ही पीड़ित को न्याय मिलने में भी विलंब होता है। ऐसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के सरोजिनीनगर थाने में तैनात रहे पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला

लखनऊ: संगीन अपराधों के मामले दर्ज करने में लखनऊ पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. पिछले दिनों कई ऐसे मामलों में लखनऊ पुलिस अपराधियों के साथ सांठगांठ में घिरी मिली. पुलिस शिकायत दर्ज करने के बजाय भुक्तभोगियों को टरकाती रही. कुछ मामलों में मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) को हस्तक्षेप करना पड़ा.

कानून के तहत किसी भी घटना दुर्घटना के मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR ) दर्ज करवाने का अधिकार देश के हर नागरिक को दिया गया है. कानूनी अधिकार के तहत देश के प्रत्येक नागरिक को अपने साथ होने वाली किसी संज्ञेय या असंज्ञेय आपराधिक मामले की प्राथमिकी पुलिस के पास दर्ज कराने का अधिकार है. लेकिन बीते दिनों में लखनऊ पुलिस FIR दर्ज करने की बजाय कई मामलों में भुक्तभोगियों को टरकाती रही. कुछ मामलों में मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) को हस्तक्षेप करना पड़ा. ऐसे ही कुछ मामलों पर एक नजर.

गैंग रेप पीड़िता की 18 घंटे बाद दर्ज हुई FIR : 18 साल की युवती के साथ ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने 15 अक्टूबर की शाम गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद बच्ची की बेरहमी से पिटाई की और तीन घंटे बाद उसे गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहे पर फेंक कर चले गए. डरी और सहमी युवती पुलिस से मदद की गुहार लगाने पहुंची, लेकिन एफआईआर दर्ज करने के बाबत उसे एक थाने से दूसरे थाने के बीच टरकाया जाता रहा. पीड़िता अपने परिजनों के साथ लखनऊ के चार थाने गोमती नगर, हुसैनगंज, सुशांत गोल्फ सिटी व विभूति खंड थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन 18 घंटे तक उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी. मामला तूल पकड़ने पर अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आनन-फानन गैंग रेप का मुकदमा दर्ज किया गया.


इंस्पेक्टर ने दबंगों का दिया साथ, नहीं दर्ज की एफआईआर : कृष्णानगर (Krishna nagar) थाना क्षेत्र में वकीलों के झुंड द्वारा घर पर कब्जा करने की शिकायत पर पुलिस दबंगों के पक्ष में ही खड़ी नजर आई. पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने उसे डांट डपट कर घर में कब्जा होने तक थाने में ही बैठाए रखा. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर सीएम के आदेश पर एक महीने बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले में सितंबर 2022 में आरोपी इंस्पेक्टर ने अपने ही खिलाफ एफआईदर्ज की. मामला चार अगस्त का था. आरोप था कि कृष्णानगर के रहने वाले दिनेश प्रताप सिंह के घर पर कब्जा करने की नीयत से वकील अभय यादव अपने करीब एक सौ साथियों के साथ घर पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं. इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद दबंगों को रोकने के बजाय शिकायतकर्ता को ही थाने लेकर चली जाती है.


15 महीने बाद दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट : सरोजनीनगर (Sarojini nagar) में मामूली बात पर हुए झगडे़ में बरेली के रहने वाले वीरेंद्र कुमार (22) की मौत हो गई थी. मौत से पहले युवक के पिता प्रेम बाबू इलाज कारने के लिए ठोकरें खाता रहा. वीरेंद्र कुमार की मौत हो जाने पर आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रेम बाबू सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे तो वहां से टरका दिया गया. इसके बाद प्रेम बाबू ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा. इसके बाद 15 महीने बाद सरोजनीनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में मानवाधिकार आयोग के आदेश पर 17 अक्टूबर 2022 को एफआईआर दर्ज न करने वाले तत्कालीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.


लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाले हर फरियादी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. एफआईआर दर्ज करने में किसी भी प्रकार का विलंब न हो और न ही गंभीर प्रकरणों में किसी भी प्रकार की देरी और लापरवाही बरती जाए. अगर पुलिसकर्मी द्वारा पीड़ित की सुनवाई नहीं की गई है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाती है.



प्राथमिकी दर्ज ना करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई : राज्य के पूर्व डीजीपी (Ex DGP) एके जैन कहते हैं कि कई बार पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिलती हैं कि गंभीर प्रकरणों में भी समय रहते मुकदमे दर्ज नहीं किए जाते हैं. इससे पुलिस बल की बदनामी होती है और व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगता ही है. साथ ही पीड़ित को न्याय मिलने में भी विलंब होता है। ऐसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के सरोजिनीनगर थाने में तैनात रहे पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.