लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म करने का भले ही सरकार दावा कर रही हो, लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में ही गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र का है. यहां डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते नजर आए.
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
राजधानी लखनऊ में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारी शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार घटना डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के पास की है. यहां वसुधा डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों ने एक शख्श को बेरहमी से पीट दिया. आरोप है कि दबंग कर्मचारियों ने वहां पर खड़ी एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ की. दबंगों की गुंडागर्दी का वहां खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने लूट और तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों दिलीप यादव और अफजर अली को गिरफ्तार किया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि अफजर अली डायग्नोस्टिक सेंटर का पीआरओ है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.