लखनऊ: लखनऊ में खेली जा रही बाबू बनारसी प्राइजमनी सुपर क्रिकेट लीग मैच में गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को सात विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच अंश यादव (नाबाद 100 रन) ने शतक जड़ा. इसके साथ ही दिव्यांश पाण्डेय ने चार और मिलन यादव ने तीन विकेट चटकाए.
अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कूहू स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कूहू स्पोर्ट्स की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 144 रन ही बना सकी. टीम की बल्लेबाजी लचर दिखी.
कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से मात
इसमें अंश चौधरी ने 29 रन और सुरेंद्र कुमार ने 20 रन जोडे़. इसके बाद हिमांशु रावत व यशवर्धन सिंह ने 17-17 रन का योगदान दिया. ध्रुव क्रिकेट अकादमी से दिव्यांश पांडेय ने 7.2 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट और मिलन यादव ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर तीन विकेट झटके. अभिषेक, अंश और शिवेंद्र ने एक-एक विकेट चटकाए.
दिव्यांश पाण्डेय ने झटके चार और मिलन यादव ने तीन विकेट
जवाब में ध्रुव क्रिकेट अकादमी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करे हुए 33.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज की. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष दो विकेट कुल 7 रन पर पवैलियन लौट गए.
अंश ने 93 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्के से बनाए नाबाद 100 रन
उद्योत तिवारी ने 4 रन बनाए, जबकि अली इनाम हुसैन खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद चौथे नंबर पर आए अंश यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली. अंश ने 93 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्के की सहायता से नाबाद 100 रन की पारी खेली. इसके अलावा निखिल गुप्ता ने 19 और अभिषेक ने नाबाद 16 रन का योगदान किया. कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब से आमिर, रूद्र व ओंकार ने 1-1 विकेट चटकाए.