ETV Bharat / state

दीपावली पर अलर्टः डीजीपी ने जारी किए निर्देश, सार्वजनिक स्थानों पर तैनात होगी पुलिस - लखनऊ समाचार

त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल (Mukul goyal) ने सभी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने निर्देश जारी किया है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर नजर रखी जाए. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया. जिसके बाद पुलिस सार्वजनिक स्थानों की तालाशी ले रही है.

डीजीपी मुकुल गोयल
डीजीपी मुकुल गोयल
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 8:22 AM IST

लखनऊ: आगामी दीपावली, भैया दूज जैसे त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल (Mukul goyal) ने सभी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मुकुल गोयल ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इन त्योहारों के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जाए. वर्दी के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर सादी वर्दी में भी पुलिस को तैनात किया जाए, जिससे कि अपराधियों पर नजर रखी जा सके.



त्योहारों के मौके पर आपराधिक तत्व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व गलत सूचनाएं प्रेषित करते हैं. ऐसे में इन सूचनाओं और पोस्ट से शांति व्यवस्था भंग न हो. इसके लिए डीजीपी ने निर्देश जारी कर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है. डीजीपी ने सख्त निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्रवाई की जाए.



सीसीटीवी कैमरों की मदद से रखी जाएगी नजर

त्योहारों के मौके पर सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव करने के निर्देश जारी किए गए हैं. डीजीपी ने निर्देश जारी किया है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर नजर रखी जाए, जिससे अपराधियों को घटना कारित करने से पहले ही पकड़ा जा सके.



त्योहारों के मौके पर सभी समुदाय के लोगों में शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए डीजीपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर कहा है कि पीस कमेटी की बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाए क्षेत्र में किसी तरह का तनाव न रहे. अगर, ऐसी स्थिति है तो उससे निपटने के प्रबंध कर लिए जाएं.

इसे भी पढ़ें-मनीष गुप्ता हत्याकांडः दो और आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, आत्मसर्पण करने जा रहे थे कोर्ट




पूर्व में त्योहारों के मौके पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अराजक तत्व की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे कि किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए. त्योहारों से पहले अपने खुफिया तंत्र को मजबूत कर दें, जिससे कि अपराधियों के खिलाफ पहले से कार्रवाई की जा सके.

दिल्ली में भी जारी हुआ अलर्ट

दिल्ली में दिवाली पर भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस मुस्तैद हो गई है. इसके मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों ने अहम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है. दरअसल खुफिया एजंसियों के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई. मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा भीड़भाड़ वाले बाजारों को निशाना बनाया जा सकता है.

इससे पूर्व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 14 सितंबर को पाकिस्तान स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और सात संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जो इस त्योहारी सीजन के दौरान देश में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे. आरोपित अब पुलिस हिरासत में हैं.

लखनऊ: आगामी दीपावली, भैया दूज जैसे त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल (Mukul goyal) ने सभी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मुकुल गोयल ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इन त्योहारों के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जाए. वर्दी के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर सादी वर्दी में भी पुलिस को तैनात किया जाए, जिससे कि अपराधियों पर नजर रखी जा सके.



त्योहारों के मौके पर आपराधिक तत्व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व गलत सूचनाएं प्रेषित करते हैं. ऐसे में इन सूचनाओं और पोस्ट से शांति व्यवस्था भंग न हो. इसके लिए डीजीपी ने निर्देश जारी कर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है. डीजीपी ने सख्त निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्रवाई की जाए.



सीसीटीवी कैमरों की मदद से रखी जाएगी नजर

त्योहारों के मौके पर सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव करने के निर्देश जारी किए गए हैं. डीजीपी ने निर्देश जारी किया है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर नजर रखी जाए, जिससे अपराधियों को घटना कारित करने से पहले ही पकड़ा जा सके.



त्योहारों के मौके पर सभी समुदाय के लोगों में शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए डीजीपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर कहा है कि पीस कमेटी की बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाए क्षेत्र में किसी तरह का तनाव न रहे. अगर, ऐसी स्थिति है तो उससे निपटने के प्रबंध कर लिए जाएं.

इसे भी पढ़ें-मनीष गुप्ता हत्याकांडः दो और आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, आत्मसर्पण करने जा रहे थे कोर्ट




पूर्व में त्योहारों के मौके पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अराजक तत्व की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे कि किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए. त्योहारों से पहले अपने खुफिया तंत्र को मजबूत कर दें, जिससे कि अपराधियों के खिलाफ पहले से कार्रवाई की जा सके.

दिल्ली में भी जारी हुआ अलर्ट

दिल्ली में दिवाली पर भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस मुस्तैद हो गई है. इसके मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों ने अहम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है. दरअसल खुफिया एजंसियों के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई. मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा भीड़भाड़ वाले बाजारों को निशाना बनाया जा सकता है.

इससे पूर्व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 14 सितंबर को पाकिस्तान स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और सात संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जो इस त्योहारी सीजन के दौरान देश में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे. आरोपित अब पुलिस हिरासत में हैं.

Last Updated : Nov 4, 2021, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.