लखनऊ: श्रमिकों को लेकर चलने वाले वाहनों के संदर्भ में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि गश्त कर पुलिस अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह के प्रवासी मजदूर पैदल, दो पहिया या तीन पहिया वाहन की मदद से उत्तर प्रदेश की सीमा में न घुसने पाए. सड़क पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए इस बात का ध्यान रखा जाए कि वाहन तेज गति से न चलें.
पैदल चलने वाले श्रमिकों को पानी उपलब्ध कराने के लिए टैंकर और पंडालों की व्यवस्था की जाए. अधिक भीड़ से अव्यवस्था फैल सकती है, जिसको लेकर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इस दौरान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए पहले से ही पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी के दौरान मास्क, ग्ल्व्स और पीपीई किट का प्रयोग आवश्यकतानुसार करें, जिससे वह खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकें.