ETV Bharat / state

प्रवासियों को लेकर डीजीपी ने दिए निर्देश, गश्त कर वाहनों की सुरक्षा की सौंपी जिम्मेदारी - मजदूरों को शेल्टर होम भेजने के निर्देश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वाहनों के संदर्भ में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया है. वहीं साथ ही पुलिसकर्मियों को खुद का ध्यान रखने की बात भी कही.

dcp hitesh chandra awasthi
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:34 AM IST

लखनऊ: श्रमिकों को लेकर चलने वाले वाहनों के संदर्भ में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि गश्त कर पुलिस अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह के प्रवासी मजदूर पैदल, दो पहिया या तीन पहिया वाहन की मदद से उत्तर प्रदेश की सीमा में न घुसने पाए. सड़क पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए इस बात का ध्यान रखा जाए कि वाहन तेज गति से न चलें.

Instructions given to policemen
पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश
उत्तर प्रदेश में अगर कहीं भी श्रमिक दोपहिया, तीन पहिया वाहन या पैदल जाते हुए दिखाई देते हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से होल्डिंग एरिया, शेल्टर होम भेजा जाए. निर्देश जारी करते हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जल्दी कुछ अन्य ट्रेनों के चलने की भी संभावना है. ऐसे में रेल अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर श्रमिकों को आवागमन के समय सुरक्षा उपलब्ध कराने का काम न किया जाए.सड़कों पर जाने वाले श्रमिकों को शेल्टर होम और होल्डिंग एरिया तक ले जाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया जाए, जिसकी मदद से उन्हें सुरक्षित शेल्टर होम और होल्डिंग एरिया भेजा जा सके.

पैदल चलने वाले श्रमिकों को पानी उपलब्ध कराने के लिए टैंकर और पंडालों की व्यवस्था की जाए. अधिक भीड़ से अव्यवस्था फैल सकती है, जिसको लेकर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इस दौरान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए पहले से ही पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी के दौरान मास्क, ग्ल्व्स और पीपीई किट का प्रयोग आवश्यकतानुसार करें, जिससे वह खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकें.

लखनऊ: श्रमिकों को लेकर चलने वाले वाहनों के संदर्भ में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि गश्त कर पुलिस अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह के प्रवासी मजदूर पैदल, दो पहिया या तीन पहिया वाहन की मदद से उत्तर प्रदेश की सीमा में न घुसने पाए. सड़क पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए इस बात का ध्यान रखा जाए कि वाहन तेज गति से न चलें.

Instructions given to policemen
पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश
उत्तर प्रदेश में अगर कहीं भी श्रमिक दोपहिया, तीन पहिया वाहन या पैदल जाते हुए दिखाई देते हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से होल्डिंग एरिया, शेल्टर होम भेजा जाए. निर्देश जारी करते हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जल्दी कुछ अन्य ट्रेनों के चलने की भी संभावना है. ऐसे में रेल अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर श्रमिकों को आवागमन के समय सुरक्षा उपलब्ध कराने का काम न किया जाए.सड़कों पर जाने वाले श्रमिकों को शेल्टर होम और होल्डिंग एरिया तक ले जाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया जाए, जिसकी मदद से उन्हें सुरक्षित शेल्टर होम और होल्डिंग एरिया भेजा जा सके.

पैदल चलने वाले श्रमिकों को पानी उपलब्ध कराने के लिए टैंकर और पंडालों की व्यवस्था की जाए. अधिक भीड़ से अव्यवस्था फैल सकती है, जिसको लेकर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इस दौरान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए पहले से ही पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी के दौरान मास्क, ग्ल्व्स और पीपीई किट का प्रयोग आवश्यकतानुसार करें, जिससे वह खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.