लखनऊ: प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने मंगलवार को अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ करने के लिये अपराध कार्य प्रणाली ब्यूरो का गठन किया है. पुलिस महानिदेशक के आदेश में साफ कहा गया है कि अपराध और अपराधियों के साथ किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए.
पुलिस महानिदेशक कार्यालय में देर शाम हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने अपराध कार्य प्रणाली ब्यूरो का गठन किया. इस ब्यूरो के जरिए प्रदेश में सनसनीखेज हत्या, भाड़े पर हत्या, डकैती समेत कई अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये कड़े फैसले लिए गए.
पुलिस महानिदेशक के कार्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीजीपी ने कहा कि यह नव गठित ब्यूरो प्रदेश में सनसनीखेज अपराधों और उनके करने के तरीकों का गहनतापूर्वक विश्लेषण करेगा. यह ब्यूरो प्रदेश में सभी अपराधों का विश्लेषण करने के बाद होने वाले अपराधों को कम करने के नए-नए तरीके इजाद करेगा और उनको लागू भी करेगा. इससे भविष्य में प्रदेश में अपराध पर लगाम लगायी जा सके.
हर पहलू को परखेगा ब्यूरो
अपराध कार्य प्रणाली ब्यूरो बैंक लूट, एटीएम मशीन से चोरी, दोपहिया वाहन से लूट जैसी घटनाओं के हर पहलुओं को परखेगा और उनसे निपटने के प्लान बनाएगा. अपराध कार्य प्रणाली ब्यूरो टप्पेबाजी, बैंक लुटेरों, जहरखुरानी करने वाले अपराधियों के घटनाओं की कार्य प्रणाली की रिपोर्ट भी तैयार करेगा और समय-समय पर इसकी रिपोर्ट भी देता रहेगा.