लखनऊ: महाशिवरात्रि पूजन को लेकर राजधानी के शिव मंदिरों में चहल-पहल बढ़ गई है. कहीं भगवान शिव के विवाह, शृंगार को लेकर तैयारी हो रही है तो कहीं भव्य झांकी सजाई जा रही है.
11 मार्च को शाम 7 बजे शिव-पार्वती विवाह धूमधाम से मनाया जाएगा. मंदिर के संयोजक अतुल मिश्रा ने बताया कि बाबा की शादी का कार्ड शिव भक्तों को बांटे जा रहे हैं. सभी से बाबा की शादी में आने के लिए आग्रह किया जा रहा है. बाबा के विवाह में आने वाले सभी भक्तों को ठंडई पिलाकर उनका स्वागत किया जाएगा. महिलाएं विवाह के दौरान भजन गाएंगी, उसके बाद विवाह शुरू होगा. उन्होंने बताया कि विवाह से पूर्व 11 की भोर चार बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती होगी. बाद में 6ः30 से रुद्राभिषेक होगा.
सदर बाजार स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम में महाशिवरात्रि मन्दिर में रंगाई-पुताई के साथ सजावट की तैयारियां चल रही हैं. मन्दिर के महादेव को पगड़ी, सेहरा पहनाकर दूल्हे के रुप में श्रृंगार होगा. इसके अलावा शिव के विवाह की रस्म भी अदा की जाएगी. इसके साथ ही शिव तांडव का पाठ भी किया जाएगा. शाम को भोलेनाथ को छप्पन व्यंजन का भोग लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - महाशिवरात्रिः तामेश्वरनाथ धाम में सबसे पहले पांडवों के साथ आई थीं कुंती