लखनऊः सोशल मीडिया पर हैकर्स बड़ी तादाद में अकाउंट को हैक करने के बाद प्रोफाइल पिक्चर लगाकर संबंधित परिचित लोगों से मैसेंजर के जरिए पैसों की मांग कर रहे हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां सचिवालय कॉलोनी में रहने वाले मुख्यमंत्री के उपसचिव सुनील चौधरी के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया. साथ ही उनके परिचित दोस्तों से मैसेंजर के जरिए मैसेज करके हैकर पैसे मांग कर रहा है. इस बाबत मुख्यमंत्री के उपसचिव सुनील चौधरी ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
उपसचिव सुनील चौधरी ने बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. इसके बाद उनके परिचितों से मैसेंजर के जरिए मैसेज करके पैसों की मांग की जा रही है. सुनील चौधरी को इस सच्चाई का पता तब चला जब उनके परिचितों ने उन्हें यह जानकारी दी. जानकारी होने के बाद उपसचिव सुनील कुमार चौधरी ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा बनी छात्रों के लिए वरदान- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
वहीं इस मामले पर महानगर कोतवाली के इंस्पेक्टर यशकांत ने बताया कि सुनील कुमार चौधरी ने लिखित में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही कहा कि मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है.