लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. केशव मौर्य ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कहीं किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे हैं. यह उनकी अपनी ही पार्टी के मिशन के प्रति अगंभीरता दर्शाता है.
राहुल गांधी को गम्भीर होना चाहिए
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीति के प्रति जिस प्रकार से गंभीरता होनी चाहिए, वह नहीं दिख रही है. उन्हें राजनीति में बेहद गंभीर होना होगा. वह केवल प्रधानमंत्री के विरोध में अपशब्दों का प्रयोग कर सकते हैं जो कि वह लगातार करते ही हैं.
स्थापना दिवस पर न दिखने पर सवाल उठना स्वाभाविक
केशव मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी का पार्टी की स्थापना दिवस पर किसी भी कार्यक्रम में न दिखना राजनीति के प्रति उनकी गंभीर शून्यता को दिखा रहा है. स्थापना दिवस पर राहुल गांधी अनुपस्थित हैं तो सवाल उठना लाजमी है.
प्रियंका गांधी पति से वापस कराएं किसानों की जमीन
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस कमेटी की महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वह किसानों की इतनी हमदर्द हैं तो सबसे पहले उनको अपने पति से कहना चाहिए कि किसानों की जमीन उन्होंने ली है, उसे वापस कर दें. सिर्फ राजनीति करके किसानों को बहकावे से उन्हें बाज आना चाहिए.