लखनऊः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आज चार साल पूरे कर लिए हैं. यह पहली बार है, जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी का कोई मुख्यमंत्री लगातार चार साल कार्य कर सका. केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पार्टी के खेवनहार बने, तो वहीं पार्टी के कुछ और तेज तर्रार नेता भी हैं, जो हमेशा अपने कार्यों और व्यक्तित्व से चर्चा में रहे. इन्हीं नेताओं में एक हैं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य. सरकार बनने से पहले केशव प्रदेश में पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे और बतौर अध्यक्ष प्रदेश में सरकार बनने पर उन्हें इसका इनाम भी मिला. इस अवसर पर ETV BHARAT ने विभिन्न मुद्दों पर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य से बातचीत की, जो इन दिनों पश्चिम बंगाल के चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं. देखिए हमारे सवालों का उन्होंने कैसे जवाब दिया...
ये भी पढ़ें-सरकार के चार साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी, प्रदेश की छवि बदलने में हम सफल हुए