ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अफसरों-कर्मचारियों को करना होगा प्रोटोकॉल का पालन वरना होगी कार्रवाई

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अफसरों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि सभी को प्रोटोकॉल का पालन वरना होगा वरना कार्रवाई की जाएगी.

Etv bharat
डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अफसरों-कर्मचारियों को करना होगा प्रोटोकॉल का पालन वरना होगी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:57 PM IST

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक माहौल को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया है कि वह प्रोटोकॉल का पालन करें. मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सरकार पर आरोपों को लेकर भी विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया और दोनों पार्टियों को अपनी सरकार के समय को याद करने की सलाह दी है.

गौरतलब है कि जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के कथित त्यागपत्र को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. अखिलेश यादव और मायावती दोनों ने ही अलग-अलग ट्वीट करके सरकार को निशाने पर लिया है, इसको लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है.

Etv bharat
डिप्टी सीएम ने किया ये ट्वीट.

ट्वीट के माध्यम से केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी के हर अधिकारी/कर्मचारी को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मंत्रीगणों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी बातें सुनकर समाधान करें. कार्यकर्ताओं को सम्मान दें, जनता की ईमानदारी से सेवा करें वरना कार्रवाई होगी. अखिलेश यादव जी साज़िश की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें.

ग़रीबों/दलितों/पिछड़ों/वंचितो को केवल वोट बैंक मानने वाले सपाई/बसपाई/कांग्रेसी भाजपा को ज्ञान न दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के मार्गदर्शन में सबका साथ, सबका विकास, सबको सम्मान, सबको स्थान देते हुए डबल इंजन सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है जो आप बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक माहौल को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया है कि वह प्रोटोकॉल का पालन करें. मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सरकार पर आरोपों को लेकर भी विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया और दोनों पार्टियों को अपनी सरकार के समय को याद करने की सलाह दी है.

गौरतलब है कि जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के कथित त्यागपत्र को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. अखिलेश यादव और मायावती दोनों ने ही अलग-अलग ट्वीट करके सरकार को निशाने पर लिया है, इसको लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है.

Etv bharat
डिप्टी सीएम ने किया ये ट्वीट.

ट्वीट के माध्यम से केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी के हर अधिकारी/कर्मचारी को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मंत्रीगणों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी बातें सुनकर समाधान करें. कार्यकर्ताओं को सम्मान दें, जनता की ईमानदारी से सेवा करें वरना कार्रवाई होगी. अखिलेश यादव जी साज़िश की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें.

ग़रीबों/दलितों/पिछड़ों/वंचितो को केवल वोट बैंक मानने वाले सपाई/बसपाई/कांग्रेसी भाजपा को ज्ञान न दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के मार्गदर्शन में सबका साथ, सबका विकास, सबको सम्मान, सबको स्थान देते हुए डबल इंजन सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है जो आप बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.