लखनऊ: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर पौधे रोपे. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश भी दिया. आवास पर उन्होंने कई तरह के पौधे लगाने का काम किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जारी बयान में लिखा कि उन्होंने आज सार्वजनिक जीवन के कार्यों से समय निकालकर वृक्षारोपण किया.
"माता भूमि पुत्रोहं पृथिव्या"
आज लखनऊ आवास पर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने सार्वजनिक जीवन के कार्यों से समय निकालकर वृक्षारोपण किया. मैं समस्त देश एवं प्रदेश वासियों से आवाह्न करता हूं कि आज अपने घर पर आप सभी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वृक्षारोपण करके अपने अनुभवों को साझा करिए.
कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन का निर्णय लिया गया, जिससे लोगों के घरों में होने के कारण सभी गतिविधियां बंद हो गईं और पूरे विश्व को इससे आर्थिक नुकसान हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ धरती को नया जीवन मिल गया है न सिर्फ हवा बल्कि पानी भी साफ हो गया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: पुलिस ने रोकी कार तो महिलाओं ने की तकरार