ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की रक्षामंत्री से मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनसे मुलाकात की.

रक्षामंत्री से मुलाकात
रक्षामंत्री से मुलाकात
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 2:10 PM IST

लखनऊः जिले में दौरे पर आए हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की. इस दौरान लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की. साथ ही अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

दो दिवसीय दौरा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने मध्य कमान के बेस अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया. यहां पर 17 मंजिला अस्पताल का निर्माण होगा. इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने अस्पतालों का भी दौरा किया था. शनिवार से ही तमाम नेता और संगठनों के लोग उनके आवास पर उनसे मुलाकात कर रहे हैं. अपनी समस्याएं रख रहे हैं और उनका समाधान उन्हें मिल रहा है.

रविवार को उपमुख्यमंत्री मिले
रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उनका हालचाल जाना और प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की है. रक्षा मंत्री के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की. बता दें कि अभी हाल ही में दो पुलों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने अपनी सहमति प्रदान की है. इससे पहले ही अटल बिहारी वाजपेई ऊपरगामी सेतु का उद्घाटन किया जा चुका है. बर्लिंगटन चौराहा से लेकर नाका हिंडोला तक और हैदर गंज चौराहे से लेकर राजाजीपुरम के मिल एरिया चौकी तक दो पुल निर्मित हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में नक्खास से होते हुए हैदरगंज और चौक को जोड़ने वाला पुल तैयार किया जा रहा है.

छावनी परिषद की समस्याओं पर सौंपा प्रस्ताव
इससे पहले शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध जनों ने मुलाकात की थी. इनमें जानकीपुरम विकास महासमिति के राम भवन मिश्रा, राजेंद्र नगर कल्याण समिति के राहुल निगम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल, गुरुद्वारा समिति के संगठन मंत्री रणवीर सिंह और केके मिश्रा के साथ पांच सदस्सीय अधिवक्ताओं के दल, डॉ. विश्वनाथ मिश्रा के साथ कई प्रबुद्ध जनों ने रक्षामंत्री से भेंट की. छावनी परिषद की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए और रक्षा मंत्रालय से बकाया एरियर, सर्विस चार्ज देने की मांग को लेकर छावनी परिषद सदस्य प्रमोद शर्मा ने मुलाकात की. उन्होंने रक्षा मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी भेंट की थी.

लखनऊः जिले में दौरे पर आए हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की. इस दौरान लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की. साथ ही अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

दो दिवसीय दौरा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने मध्य कमान के बेस अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया. यहां पर 17 मंजिला अस्पताल का निर्माण होगा. इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने अस्पतालों का भी दौरा किया था. शनिवार से ही तमाम नेता और संगठनों के लोग उनके आवास पर उनसे मुलाकात कर रहे हैं. अपनी समस्याएं रख रहे हैं और उनका समाधान उन्हें मिल रहा है.

रविवार को उपमुख्यमंत्री मिले
रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उनका हालचाल जाना और प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की है. रक्षा मंत्री के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की. बता दें कि अभी हाल ही में दो पुलों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने अपनी सहमति प्रदान की है. इससे पहले ही अटल बिहारी वाजपेई ऊपरगामी सेतु का उद्घाटन किया जा चुका है. बर्लिंगटन चौराहा से लेकर नाका हिंडोला तक और हैदर गंज चौराहे से लेकर राजाजीपुरम के मिल एरिया चौकी तक दो पुल निर्मित हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में नक्खास से होते हुए हैदरगंज और चौक को जोड़ने वाला पुल तैयार किया जा रहा है.

छावनी परिषद की समस्याओं पर सौंपा प्रस्ताव
इससे पहले शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध जनों ने मुलाकात की थी. इनमें जानकीपुरम विकास महासमिति के राम भवन मिश्रा, राजेंद्र नगर कल्याण समिति के राहुल निगम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल, गुरुद्वारा समिति के संगठन मंत्री रणवीर सिंह और केके मिश्रा के साथ पांच सदस्सीय अधिवक्ताओं के दल, डॉ. विश्वनाथ मिश्रा के साथ कई प्रबुद्ध जनों ने रक्षामंत्री से भेंट की. छावनी परिषद की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए और रक्षा मंत्रालय से बकाया एरियर, सर्विस चार्ज देने की मांग को लेकर छावनी परिषद सदस्य प्रमोद शर्मा ने मुलाकात की. उन्होंने रक्षा मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी भेंट की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.