लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राज्य का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के लिए 'अब्बाजान' (Abbajan) शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद इसे लेकर काफी सियासी बवाल हुआ था. अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर पलटवार भी किया था. ईटीवी भारत ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ खास मुलाकात में जब इस बारे में सवाल किया तो वो जवाब देने से साफ बचते नजर आए. दिनेश शर्मा ने कहा कि मैंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि वह नेताजी और अखिलेश यादव दोनों का बेहद सम्मान करते हैं. वह भी उन्हें स्नेह देते हैं.
दरअसल एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के लिए अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल किया था. अखिलेश यादव ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए. अगर वो हमारे पिता जी को कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके बारे में ढेर सारी बातें कह सकता हूं.
इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने आगे यह भी कहा था कि सीएम मेरे पिता जी के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. अगर वह मेरे पिताजी के बारे में ऐसा कहेंगे तो वह भी अपने पिता के बारे में सुनने के लिए तैयार रहें. इसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ा था. इस पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के विभिन्न नेताओं के बयान लगातार सामने आने लगे थे.
जब इसी मामले में ईटीवी भारत ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से सवाल किया तब वह इस सवाल का उत्तर देने से साफ बचते नजर आए. उन्होंने साफ कह दिया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान सुना ही नहीं है और ना ही उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आया है. वह नेताजी और अखिलेश यादव दोनों की बहुत इज्जत करते हैं.
इसे भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश को परिवारवाद और जातिवाद से मुक्त करेंगे : दिनेश शर्मा