ETV Bharat / state

चुनाव लड़ने पर बोले डॉ. दिनेश शर्मा, पार्टी के लिए कोई भी काम करने को तैयार

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 1:30 PM IST

प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वे हर काम करने को तैयार हैं. जो उनकी पार्टी (बीजेपी) उन्हें देगी.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

लखनऊ: खुद के चुनाव लड़ने को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि वह हर उस काम के लिए तैयार हैं जो उनकी पार्टी उन्हें दे. वह चाहें चुनाव लड़ना हो या फिर कार्यक्रम में दरी बिछाना. डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी इज ऑफ डूइंग क्राइम पर चल रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम कर रही है. विपक्ष के प्रत्याशियों को देखकर यह लग रहा है कि पिछले 5 साल से जो अपराधी दुबके हुए थे. वह बाहर आ चुके हैं. जनता को यह चुनना है कि वह योगीराज की व्यवस्था को चाहते हैं. या गुंडाराज और माफिया राज पर चलना चाहते हैं.

बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने हर स्तर पर अभूतपूर्व काम किए हैं. 19 मार्च 2017 को हमने शपथ ग्रहण किया था. तब परीक्षा चल रही थी. उन्होंने कहा कि मैंने एक परीक्षा केंद्र का दौरा किया था तब मेटाडोर भरकर नकल सामग्री बाहर निकल रही थी. जिसके बाद हमने परीक्षा केंद्र आवंटन ऑनलाइन किये. हर परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया था. नतीजा यह रहा कि एक साथ परीक्षा में पारदर्शिता सामने आई. हमने परीक्षा को लेकर 10 महीने पहले टाइम टेबल जारी किया. रोजगारपरक शिक्षा दी गई. समय से परीक्षा, परिणाम और प्रवेश की गई. कोरोना में ऑनलाइन पढ़ाई हुई. शिक्षा व्यवस्था का परिवर्तन हुआ.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि डिग्री कालेज के प्रवक्ता भी अब शोध कर सकते हैं. 1 से कक्षा 8 तक निशुल्क कॉपी, किताब, बस्ता, जूता और यूनिफॉर्म दिया. 18 मण्डलों में अटल आवासीय केंद्र शुरू किया गया. स्कूलों में शुल्क नियंत्रण अधिनियम शुरू किया गया है. अब हम देख रहे हैं कि चुनाव के वक्त में विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. विपक्ष का चुनाव अपराध और गुंडाराज सामने आ रहे हैं. गुंडे अब विपक्ष के प्रत्याशी बनकर सामने आ रहे हैं. इज आफ डूइंग क्राइम की जगह इज आफ डूइंग बिजनेस की बात है.

प्रयागराज में रेलवे भर्ती को लेकर हुए बवाल पर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मामले में 7 लोगों को सस्पेंड किया गया है. सरकार विद्यार्थी के साथ है. अगर प्रयागराज में कोई साजिश की गई है तो उसका भी खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले-योगीजी मठ और मोदीजी हिमालय चले जाएंगे कहने वाले बोरिया-बिस्तर तैयार रखें, हैदराबाद में जगह नहीं मिलेगी

लखनऊ: खुद के चुनाव लड़ने को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि वह हर उस काम के लिए तैयार हैं जो उनकी पार्टी उन्हें दे. वह चाहें चुनाव लड़ना हो या फिर कार्यक्रम में दरी बिछाना. डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी इज ऑफ डूइंग क्राइम पर चल रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम कर रही है. विपक्ष के प्रत्याशियों को देखकर यह लग रहा है कि पिछले 5 साल से जो अपराधी दुबके हुए थे. वह बाहर आ चुके हैं. जनता को यह चुनना है कि वह योगीराज की व्यवस्था को चाहते हैं. या गुंडाराज और माफिया राज पर चलना चाहते हैं.

बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने हर स्तर पर अभूतपूर्व काम किए हैं. 19 मार्च 2017 को हमने शपथ ग्रहण किया था. तब परीक्षा चल रही थी. उन्होंने कहा कि मैंने एक परीक्षा केंद्र का दौरा किया था तब मेटाडोर भरकर नकल सामग्री बाहर निकल रही थी. जिसके बाद हमने परीक्षा केंद्र आवंटन ऑनलाइन किये. हर परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया था. नतीजा यह रहा कि एक साथ परीक्षा में पारदर्शिता सामने आई. हमने परीक्षा को लेकर 10 महीने पहले टाइम टेबल जारी किया. रोजगारपरक शिक्षा दी गई. समय से परीक्षा, परिणाम और प्रवेश की गई. कोरोना में ऑनलाइन पढ़ाई हुई. शिक्षा व्यवस्था का परिवर्तन हुआ.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि डिग्री कालेज के प्रवक्ता भी अब शोध कर सकते हैं. 1 से कक्षा 8 तक निशुल्क कॉपी, किताब, बस्ता, जूता और यूनिफॉर्म दिया. 18 मण्डलों में अटल आवासीय केंद्र शुरू किया गया. स्कूलों में शुल्क नियंत्रण अधिनियम शुरू किया गया है. अब हम देख रहे हैं कि चुनाव के वक्त में विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. विपक्ष का चुनाव अपराध और गुंडाराज सामने आ रहे हैं. गुंडे अब विपक्ष के प्रत्याशी बनकर सामने आ रहे हैं. इज आफ डूइंग क्राइम की जगह इज आफ डूइंग बिजनेस की बात है.

प्रयागराज में रेलवे भर्ती को लेकर हुए बवाल पर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मामले में 7 लोगों को सस्पेंड किया गया है. सरकार विद्यार्थी के साथ है. अगर प्रयागराज में कोई साजिश की गई है तो उसका भी खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले-योगीजी मठ और मोदीजी हिमालय चले जाएंगे कहने वाले बोरिया-बिस्तर तैयार रखें, हैदराबाद में जगह नहीं मिलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.