लखनऊ: उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार की मदद करते हुए यूपी कोविड-19 केयर फंड और मुख्यमंत्री पीड़ित राहत कोष के लिए 20 करोड़ 36 लाख 51 हजार 119 रुपये की धनराशि सीएम को सौंपी.
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासन, निदेशालय मंडल और जिला स्तर पर तैनात अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावक संघ और मातृ संघ की ओर से कोविड-19 महामारी के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिक्षक और कर्मचारियों ने अपने एक-एक दिन का वेतन राहत कोष में देने का फैसला किया है, यह राशि कोषागार के माध्यम से हस्तांतरित की जा रही है.
वहीं, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने देश के प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते उत्तर प्रदेश की चुनौतियां भी बड़ी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है. इस महामारी को फैलने से रोकने में सरकार द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के सकारात्मक प्रयासों की दिशा में अपना सहयोग किया है.