ETV Bharat / state

सांस और दिल के मरीजों के इलाज के पर्याप्त इंतजाम करें, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश - लखनऊ में दिल के मरीज

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ओपीडी व इमरजेंसी में सांस और दिल के रोगियों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है, वहां सिलेंडर की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 8:43 AM IST

लखनऊ: ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. ऐसे में दिल और सांस के मरीजों के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है. सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज दिल व सांस के रोगियों के उपचार के पुख्ता इंतजाम करें. 24 घंटे इमरजेंसी में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मुस्तैद रहे. ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बतरने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. ये निर्देश सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल के अफसरों को दिए.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ओपीडी व इमरजेंसी में सांस और दिल के रोगियों को बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए. सरकारी अस्पतालों में रोगियों की मुफ्त पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. दवाएं मुहैया कराई जाएं. इरमजेंसी में पर्याप्त डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाए.

सांस के मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत अधिक पड़ती है. ऐसे में अस्पतालों में ऑक्सीजन की पुख्ता व्यवस्था रखें. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन अस्पतालों में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है, वहां सिलेंडर की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए. मरीजों को किसी भी दशा में असुविधा नहीं होनी चाहिए. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी ठीक से काम करें. अधिकारी समय-समय पर उपकरणों को चलवा कर परख लें.

यह भी पढ़ें: मानसिक तौर पर अस्वस्थ महिला से रेप में दस साल की कैद, पीड़िता को भी प्रतिकर देने का आदेश

गंभीर सांस के मरीजों को बाईपैप पर रखने की आवश्यकता पड़ती है. बड़े अस्पताल बाईपैप मशीन की व्यवस्था कर लें. ताकि सांस के मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके. खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाने के लिए एबी जांच भी सुनिश्चित की जाए. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ईसीजी व ईको जांच भी सुनिश्चित करें. हार्ट अटैक का पता लगाने के लिए ट्रॉप्टी जांच भी तय सेंटरों में हो. 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा भी अलर्ट मोड में काम करें.

लखनऊ: ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. ऐसे में दिल और सांस के मरीजों के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है. सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज दिल व सांस के रोगियों के उपचार के पुख्ता इंतजाम करें. 24 घंटे इमरजेंसी में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मुस्तैद रहे. ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बतरने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. ये निर्देश सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल के अफसरों को दिए.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ओपीडी व इमरजेंसी में सांस और दिल के रोगियों को बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए. सरकारी अस्पतालों में रोगियों की मुफ्त पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. दवाएं मुहैया कराई जाएं. इरमजेंसी में पर्याप्त डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाए.

सांस के मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत अधिक पड़ती है. ऐसे में अस्पतालों में ऑक्सीजन की पुख्ता व्यवस्था रखें. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन अस्पतालों में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है, वहां सिलेंडर की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए. मरीजों को किसी भी दशा में असुविधा नहीं होनी चाहिए. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी ठीक से काम करें. अधिकारी समय-समय पर उपकरणों को चलवा कर परख लें.

यह भी पढ़ें: मानसिक तौर पर अस्वस्थ महिला से रेप में दस साल की कैद, पीड़िता को भी प्रतिकर देने का आदेश

गंभीर सांस के मरीजों को बाईपैप पर रखने की आवश्यकता पड़ती है. बड़े अस्पताल बाईपैप मशीन की व्यवस्था कर लें. ताकि सांस के मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके. खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाने के लिए एबी जांच भी सुनिश्चित की जाए. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ईसीजी व ईको जांच भी सुनिश्चित करें. हार्ट अटैक का पता लगाने के लिए ट्रॉप्टी जांच भी तय सेंटरों में हो. 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा भी अलर्ट मोड में काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.