लखनऊ : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन किया. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन के सामने बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई. हालांकि बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
बता दें, एक दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी. इसके विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर पड़े. हाथों में मनीष सिसोदिया को रिहा करो और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर लिए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का भारतीय जनता पार्टी गलत इस्तेमाल कर रही है. झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक दलों के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता शेखर दीक्षित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दलों के नेताओं को झूठे आरोपों में फंसा कर जेल भेजने का काम कर रही है. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. सीबीआई और ईडी का बेवजह इस्तेमाल किया जा रहा है. हमारी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ईमानदार हैं, लेकिन उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेज दिया गया. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द उन्हें रिहा करना ही होगा. इसके पहले दिल्ली में शराब ठेकों के आवंटन को लेकर सदन से लेकर सड़क तक काफी हंगामा हुआ था.
यह भी पढ़ें : Lucknow News : प्रेम विवाह कर दिया तीन तलाक, हलाला करने का भी आरोप