ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव ने लिखा सीएम योगी को पत्र, LDA के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - keshav prasad maurya writes to cm yogi adityanath

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कमर्शियल प्लाॉट की आवंटन, प्लॉट के फर्जीवाड़े, पुरानी योजनाओं की गायब हुई फाइलें, निजी बिल्डर को फायदा पहुंचाने जैसे कई मामलों को शामिल किया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:52 AM IST

लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई अनियमितताओं की जांच और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है. वहीं उपमुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के शिकायती पत्र और लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई अनियमितताओं की जानकारी बिंदुवार मुख्यमंत्री को भेजी है, जिससे कठोर कार्रवाई की जा सके.

डिप्टी सीएम केशव ने लिखा सीएम योगी को पत्र.

क्या लिखा है पत्र में
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में पिछले एक साल में कमर्शियल प्लाट की नीलामी में कई गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. फर्जी तरीके से समायोजन, ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर गोमती नगर, जानकीपुरम के कई प्लॉट के आवंटन से जुड़ी फाइलें गायब हैं. कई मामलों में एलडीए के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार और संयुक्त सचिव डीएम कटियार को हटाने की सिफारिश भी हुई, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो सका.

fsd
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लिखा गया पत्र.

इसी साल मई माह में मुझे ज्ञात हुआ कि गोमती नगर विस्तार में कई ऐसे डिफाल्टर आवंटित हैं, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई. मिली भगत करके करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए कानपुर रोड वसंत कुंज योजना, जानकीपुरम योजना में 30 से 40 का प्लॉट मिला था. उन्हें बदलाव नियम के चलते उस प्लॉट की जगह गोमती नगर विस्तार में 150 वर्ग मीटर का प्लॉट दे दिया गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: जमीन और प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली शाइन सिटी की HOD गिरफ्तार

कंपनियों पर काम समय पर पूरा न करने का आरोप
डिप्टी सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि तमाम कंपनियां सरकारी निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं कर सकीं और उन्हें ब्लैक लिस्ट तक नहीं किया गया. नियम के अनुसार कमर्शियल प्लॉट की नीलामी में तीन साल पुरानी कंपनी ही शामिल हो सकती है, लेकिन एलडीए के अधिकारियों ने मात्र नौ दिन पहले बनी कंपनी को नीलामी में शामिल कर लिया और नियमों को ताक में रखकर करोड़ों की कीमती कमर्शियल प्लॉट आवंटित कर दिया गया. इसमें बड़ा घोटाला किया गया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई अनियमितताओं की जांच और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है. वहीं उपमुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के शिकायती पत्र और लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई अनियमितताओं की जानकारी बिंदुवार मुख्यमंत्री को भेजी है, जिससे कठोर कार्रवाई की जा सके.

डिप्टी सीएम केशव ने लिखा सीएम योगी को पत्र.

क्या लिखा है पत्र में
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में पिछले एक साल में कमर्शियल प्लाट की नीलामी में कई गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. फर्जी तरीके से समायोजन, ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर गोमती नगर, जानकीपुरम के कई प्लॉट के आवंटन से जुड़ी फाइलें गायब हैं. कई मामलों में एलडीए के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार और संयुक्त सचिव डीएम कटियार को हटाने की सिफारिश भी हुई, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो सका.

fsd
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लिखा गया पत्र.

इसी साल मई माह में मुझे ज्ञात हुआ कि गोमती नगर विस्तार में कई ऐसे डिफाल्टर आवंटित हैं, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई. मिली भगत करके करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए कानपुर रोड वसंत कुंज योजना, जानकीपुरम योजना में 30 से 40 का प्लॉट मिला था. उन्हें बदलाव नियम के चलते उस प्लॉट की जगह गोमती नगर विस्तार में 150 वर्ग मीटर का प्लॉट दे दिया गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: जमीन और प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली शाइन सिटी की HOD गिरफ्तार

कंपनियों पर काम समय पर पूरा न करने का आरोप
डिप्टी सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि तमाम कंपनियां सरकारी निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं कर सकीं और उन्हें ब्लैक लिस्ट तक नहीं किया गया. नियम के अनुसार कमर्शियल प्लॉट की नीलामी में तीन साल पुरानी कंपनी ही शामिल हो सकती है, लेकिन एलडीए के अधिकारियों ने मात्र नौ दिन पहले बनी कंपनी को नीलामी में शामिल कर लिया और नियमों को ताक में रखकर करोड़ों की कीमती कमर्शियल प्लॉट आवंटित कर दिया गया. इसमें बड़ा घोटाला किया गया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

Intro:एंकर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई अनियमितताओ की जांच और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। जनप्रतिनिधियों के शिकायती पत्र व लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई अनियमितताओं की जानकारी बिंदुवार भेजी है जिससे कठोर कार्यवाही की जा सकें।




Body:वीओ
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कमर्शियल प्लाट की आवंटन प्लाट के फर्जीवाड़े पुरानी योजनाओं की गायब हुई फाइलें निजी बिल्डर को फायदा पहुंचाने जैसे कई मामलों को शामिल किया है। इसके साथ ही कंपनियों को कमर्शियल प्लॉटों की नीलामी कर के लिए जाने का भी जिक्र किया गया है।
डिप्टी सीएम ने सीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में पिछले 1 साल में कमर्शियल प्लाट की नीलामी में कई गड़बड़ी सामने आई है लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। फर्जी तरीके से समायोजन ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर गोमती नगर जानकीपुरम के कई प्लाट के आवंटन से जुड़े फाइलें गायब है कई मामलों में कमिश्नर किस तरह से हुई जांच में एलडीए के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार और संयुक्त सचिव डीएम कटियार को हटाने की सिफारिश भी हुई लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो सका इसी साल मई महीने में मुझे ज्ञात हुआ गोमती नगर विस्तार में कई ऐसे डिफाल्टर आवंटित हैं लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।
मिलीभगत करके करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए कानपुर रोड वसंत कुंज योजना जानकीपुरम योजना में 30 से 40 का प्लाट मिला था उन्हें बदलाव नियम के चलते उस प्लाट की जगह गोमती नगर विस्तार में 150 वर्ग मीटर का प्लाट दे दिया गया।




Conclusion:डिप्टी सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि तमाम कंपनियां सरकारी निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं कर सकीं और उन्हें ब्लैक लिस्ट तक नहीं किया गया।
नियम के अनुसार कमर्शियल प्लाट की नीलामी में 3 साल पुरानी कंपनी ही शामिल हो सकती है लेकिन एलडीए के अधिकारियों ने मात्र 9 दिन पहले बनी कंपनी को नीलामी में शामिल कर लिया और नियमों को ताक में रखकर करोड़ों कीमती कमर्शियल प्लाट आवंटित कर दिया गया। जिसमें बड़ा घोटाला किया गया है लेकिन कार्रवाई नही हुई।

डिप्टी सीएम का सीएम को लिखा पत्र ईमेल से भेज रहे हैं,।

स्क्रिप्ट के साथ पत्र को लगाया जा सकता है, धन्यवाद

धीरज त्रिपाठी 9453099555


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.