लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई अनियमितताओं की जांच और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है. वहीं उपमुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के शिकायती पत्र और लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई अनियमितताओं की जानकारी बिंदुवार मुख्यमंत्री को भेजी है, जिससे कठोर कार्रवाई की जा सके.
क्या लिखा है पत्र में
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में पिछले एक साल में कमर्शियल प्लाट की नीलामी में कई गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. फर्जी तरीके से समायोजन, ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर गोमती नगर, जानकीपुरम के कई प्लॉट के आवंटन से जुड़ी फाइलें गायब हैं. कई मामलों में एलडीए के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार और संयुक्त सचिव डीएम कटियार को हटाने की सिफारिश भी हुई, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो सका.
इसी साल मई माह में मुझे ज्ञात हुआ कि गोमती नगर विस्तार में कई ऐसे डिफाल्टर आवंटित हैं, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई. मिली भगत करके करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए कानपुर रोड वसंत कुंज योजना, जानकीपुरम योजना में 30 से 40 का प्लॉट मिला था. उन्हें बदलाव नियम के चलते उस प्लॉट की जगह गोमती नगर विस्तार में 150 वर्ग मीटर का प्लॉट दे दिया गया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: जमीन और प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली शाइन सिटी की HOD गिरफ्तार
कंपनियों पर काम समय पर पूरा न करने का आरोप
डिप्टी सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि तमाम कंपनियां सरकारी निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं कर सकीं और उन्हें ब्लैक लिस्ट तक नहीं किया गया. नियम के अनुसार कमर्शियल प्लॉट की नीलामी में तीन साल पुरानी कंपनी ही शामिल हो सकती है, लेकिन एलडीए के अधिकारियों ने मात्र नौ दिन पहले बनी कंपनी को नीलामी में शामिल कर लिया और नियमों को ताक में रखकर करोड़ों की कीमती कमर्शियल प्लॉट आवंटित कर दिया गया. इसमें बड़ा घोटाला किया गया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.