लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि 'शिवाजी महाराज के जीवन से सभी को परिचित होना चाहिए. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जो जीत मिली है, उससे वह अति उत्साहित है. समाजवादी पार्टी को 2024 में हकीकत पता चल जाएगी. बस थोड़े इंतजार की जरूरत है.'
लखनऊ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के सेवा प्रकल्पों को समर्पित हिन्दवी स्वराज के 350वें वर्ष पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महानाट्य 'जाणता राजा' के प्रचार रथ का उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को शुभारम्भ किया. इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम एवं संयोजक संजय चतुर्वेदी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर कहा कि 'छत्रपति शिवाजी के जीवन को बहुत कम लोग जानते हैं. इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पता चलेगा. उनका जीवन कैसा था और उन्होंने क्या संघर्ष किया. इसलिए यह प्रचार रथ बहुत महत्वपूर्ण होगा और ऐसे कार्यक्रमों की और अधिक देश में जरूरत है. केशव प्रसाद मौर्य ने जी-20 को लेकर कहा कि भारत की अलग पहचान बनी है. जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. घोसी में सपा की जीत पर कहा कि केशव प्रसाद मौर्य घोसी की जीत से अति उत्साहित हैं 2024 में पता चलेगा.'