उन्नाव : केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर नगर के एक अतिथि गृह में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया में बहुत बदलाव आया है. भारत आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. इस कार्यक्रम के दौरान ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर जमकर तंज कसा.
मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग लॉ एंड आर्डर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी अपने गिरेबान में झांक के देखे. समाजवादी पार्टी का वही हाल है सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. इन लोगों ने गुंडों को आगे बढ़ाया, माफिया को आगे बढ़ाने का काम किया और लड़कियों को छेड़ने वालों को आगे बढ़ाने का कार्य किया. आज 25 हजार मनचलों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है. उत्तर प्रदेश से माफिया राज पूरी तरह समाप्त हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 का सवाल को टालते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्नाव से साक्षी महाराज ही चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा आया सामने, निजी संस्था के खिलाफ तहरीर