ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, मरीजों को बेहतर इलाज, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की स्थिति सुधारने के लिए अहम कदम उठाया है. मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों की भर्ती के रास्ते खोल दिए गए हैं. इससे अच्छे डॉक्टर तैयार होंगे, वहीं मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर भी मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इससे मरीजों को इलाज के लिए अधिक सफर नहीं तय करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:09 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की स्थिति सुधारने के लिए अहम कदम उठाया है. मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों की भर्ती के रास्ते खोल दिए गए हैं. इससे अच्छे डॉक्टर तैयार होंगे, वहीं मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. नये पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की गई है.

प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल काॅलेज खोलने की कवायद चल रही है. प्रदेश में 35 मेडिकल कॉलेजों का संचालन हो रहा है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर भी मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इससे मरीजों को इलाज के लिए अधिक सफर नहीं तय करना होगा. मरीज को उनके जिले में ही विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज संग बेरोजगारों को नौकरी भी मिलेगी. प्रदेश सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए तत्पर है.

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 45000 से अधिक पदों के सृजन किया जा चुका है. अब सुपर स्पेशियलिटी संस्थानों में पदों का सृजन किया गया है. 10042 पदों का सृजन किया गया है. इसमें 1256 फैकल्टी व 8786 नर्स, पैरामेडिकल व लिपिक संवर्ग के पदों का सृजन किया गया है. अकेले लोहिया संस्थान में 3862 नए पद स्वीकृत किए गए हैं. इसमें 803 शैक्षणिक व 3059 गैर शैक्षणिक पदों का सृजन किया गया है. चरणबद्ध तरीके से भर्तियां होंगी.

यह भी पढ़ें : यजदान बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण का मामला, एलडीए ने सिविल कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती

लखनऊ : प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की स्थिति सुधारने के लिए अहम कदम उठाया है. मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों की भर्ती के रास्ते खोल दिए गए हैं. इससे अच्छे डॉक्टर तैयार होंगे, वहीं मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. नये पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की गई है.

प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल काॅलेज खोलने की कवायद चल रही है. प्रदेश में 35 मेडिकल कॉलेजों का संचालन हो रहा है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर भी मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इससे मरीजों को इलाज के लिए अधिक सफर नहीं तय करना होगा. मरीज को उनके जिले में ही विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज संग बेरोजगारों को नौकरी भी मिलेगी. प्रदेश सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए तत्पर है.

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 45000 से अधिक पदों के सृजन किया जा चुका है. अब सुपर स्पेशियलिटी संस्थानों में पदों का सृजन किया गया है. 10042 पदों का सृजन किया गया है. इसमें 1256 फैकल्टी व 8786 नर्स, पैरामेडिकल व लिपिक संवर्ग के पदों का सृजन किया गया है. अकेले लोहिया संस्थान में 3862 नए पद स्वीकृत किए गए हैं. इसमें 803 शैक्षणिक व 3059 गैर शैक्षणिक पदों का सृजन किया गया है. चरणबद्ध तरीके से भर्तियां होंगी.

यह भी पढ़ें : यजदान बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण का मामला, एलडीए ने सिविल कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.