ETV Bharat / state

लखनऊ में खाना खाने से बीमार लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे उप मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:30 PM IST

लखनऊ के मोहनलालगंज में खाना खाने से बीमार लोगों का हाल जानने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) सिविल अस्पताल (Civil Hospital Lucknow) पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों को पुख्ता इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिया.

लखनऊ में खाना खाने से बीमार लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे उप मुख्यमंत्री
लखनऊ में खाना खाने से बीमार लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे उप मुख्यमंत्री

लखनऊ : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) मोहनलालगंज के गौरा गांव में जन्मदिन की पार्टी में खाना खाने के बाद बीमार पड़े लोगों को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों के इलाज की जानकारी हासिल की. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद 19 मरीजों को सिविल अस्पताल में रेफर किया गया था. इलाज के बावजूद एक मरीज की तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा था. लिहाजा उन्होंने अपनी देख-रेख में मरीज को केजीएमयू में शिफ्ट कराया. इससे पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने मोहनलालगंज जाकर मरीजों की सेहत का हाल लिया.

सोमवार को मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा गांव में सनी रावत के एक वर्षीय बच्चे केशू के जन्मदिन की पार्टी थी. इसमें खाना खाने के बाद करीब 80 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. इन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर बुधवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा मोहनलालगंज गए. पीड़ित परिवारीजनों से भेंट की. उसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेहत का हाल लिया. वहां डॉक्टरों से इलाज संबंधी जानकारी ली. इन मरीजों को पेट में दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत के साथ अब 43 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें 15 पुरुष, 11 महिलाएं और 17 बच्चे हैं. इलाज के बाद सभी लोगों की तबीयत स्थिर है. इलाज के बावजूद 19 मरीजों की तबीयत में सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने उन्हें रेफर करने की जरूरत बताई.


वहीं, उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर मोहनलालगंज से एंबुलेंस की मदद से मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उप मुख्यमंत्री खुद सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली. डॉक्टरों से मरीजों को पुख्ता इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. डॉक्टरों ने मरीज मनोज को गंभीर बताया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने तुरंत मनोज को केजीएमयू सीएमएस (KGMU CMS) डॉ. एसएन शंखवार को फोन कर मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए. अपनी निगरानी में मरीज को केजीएमयू रेफर कराया.

उप मुख्यमंत्री ने मरीजों के इलाज संबंधी जानकारी फोन पर समय-समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं होगी. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल में बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल को सीएचसी में भर्ती मरीजों की खुद निगरानी करने के लिए कहा है.

लखनऊ : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) मोहनलालगंज के गौरा गांव में जन्मदिन की पार्टी में खाना खाने के बाद बीमार पड़े लोगों को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों के इलाज की जानकारी हासिल की. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद 19 मरीजों को सिविल अस्पताल में रेफर किया गया था. इलाज के बावजूद एक मरीज की तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा था. लिहाजा उन्होंने अपनी देख-रेख में मरीज को केजीएमयू में शिफ्ट कराया. इससे पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने मोहनलालगंज जाकर मरीजों की सेहत का हाल लिया.

सोमवार को मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा गांव में सनी रावत के एक वर्षीय बच्चे केशू के जन्मदिन की पार्टी थी. इसमें खाना खाने के बाद करीब 80 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. इन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर बुधवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा मोहनलालगंज गए. पीड़ित परिवारीजनों से भेंट की. उसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेहत का हाल लिया. वहां डॉक्टरों से इलाज संबंधी जानकारी ली. इन मरीजों को पेट में दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत के साथ अब 43 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें 15 पुरुष, 11 महिलाएं और 17 बच्चे हैं. इलाज के बाद सभी लोगों की तबीयत स्थिर है. इलाज के बावजूद 19 मरीजों की तबीयत में सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने उन्हें रेफर करने की जरूरत बताई.


वहीं, उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर मोहनलालगंज से एंबुलेंस की मदद से मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उप मुख्यमंत्री खुद सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली. डॉक्टरों से मरीजों को पुख्ता इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. डॉक्टरों ने मरीज मनोज को गंभीर बताया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने तुरंत मनोज को केजीएमयू सीएमएस (KGMU CMS) डॉ. एसएन शंखवार को फोन कर मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए. अपनी निगरानी में मरीज को केजीएमयू रेफर कराया.

उप मुख्यमंत्री ने मरीजों के इलाज संबंधी जानकारी फोन पर समय-समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं होगी. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल में बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल को सीएचसी में भर्ती मरीजों की खुद निगरानी करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें- नड्डा के वैक्सीन वाले बयान पर खड़गे का पलटवार, लिखा- 'देश भूला नहीं है कैसे मोदी सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.