लखनऊः यूपी कैडर के 4 सीनियर आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में तैनाती मिली है. इन 4 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर केंद्र में प्रतिनियुक्ति के रूप में किया गया है. उत्तर प्रदेश के 4 अपर मुख्य सचिव अब केंद्र सरकार में सचिव के पद पर तैनात होंगे. केंद्र सरकार में इन अधिकारियों की तैनाती को लेकर यूपी से कार्यमुक्त किए जाने के बाद बड़े पैमाने पर शासन स्तर पर फेरबदल भी होंगे.
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, एसपी गोयल अपर मुख्य सचिव आबकारी एवं गन्ना विभाग संजय भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी अब केंद्र सरकार में सचिव के रूप में तैनात होंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कैडर के जीवेश नंदन को भी केंद्र में सचिव बनाया गया है. जीवेश नंदन का प्रमोशन भी काफी समय के बाद हुआ है.
पहले भी केंद्र में दे चुके हैं सेवाएं
जानकारी के अनुसार, सीनियर आईएएस अधिकारी एसपी गोयल, संजय भूसरेड्डी व देवेश चतुर्वेदी पूर्व में केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव के रूप में प्रतिनियुक्ति में कार्य कर चुके हैं. वहां से वापस यूपी लौटने पर कई महत्वपूर्ण विभागों में प्रमुख सचिव व अपर मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएं भी दी है. अब अधिकारियों की ट्रांसफर केंद्र सरकार में हुआ है और इन्हें सचिव के रूप में जिम्मेदारी मिलेगी.
टॉप ब्यूरोक्रेसी में होंगे बदलाव
इन चार अधिकारियों के केंद्र सरकार में सचिव के पद पर तैनाती होने के बाद उत्तर प्रदेश की टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल आने वाले कुछ दिनों में नजर आएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनाती को लेकर आईएएस अफसरों के बीच अब लॉबिंग भी देखने को मिलेगी. तमाम सीनियर आईएएस अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में पोस्टिंग को लेकर पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे हैं. अब अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के केंद्र में सचिव बनाए जाने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री कार्यालय यानी पंचम तल में पोस्टिंग को लेकर प्रयास शुरू होंगे.