ETV Bharat / state

चेहरे की खूबसूरती के लिए बेहतरीन स्माइल भी जरूरी, केजीएमयू लखनऊ में ख्वाहिश होगी पूरी

अच्छी स्माइल आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है. हालांकि कई बार आपके दांतों की वजह से आपकी स्माइल फीकी पड़ जाती है. इसके लिए केजीएमयू लखनऊ में बेहतर इलाज का मौका है. यहां विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम आपके दांतों को माॅडिफाई करके आपकी स्माइल को बेहतरीन बना देते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 11:00 PM IST

अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.

लखनऊ : किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर उसकी स्माइल उसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है. हर इंसान अच्छा देखना चाहता है और इसके लिए जरूरी है कि आपकी स्माइल अच्छी हो, ताकि जब आप खुलकर हंसें तो आपकी खूबसूरती आपकी स्माइल की वजह से कम न होने पाए. वैसे तो डॉक्टर के पास कई विधा हैं, लेकिन इस्माइल विधा ऐसी विधा है, जिसके द्वारा सिर्फ दांतों को मॉडिफाई किया जाता है. उसकी स्माइल को खूबसूरत बनाया जाता है, ताकि जब वह घर से निकले तो उसका लुक अच्छा आए.

यह बातें केजीएमयू के दंत रोग विभाग के वरिष्ठ प्रो. रमेश भारती ने कहीं. उन्होंने बताया कि दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एपी टिक्कू के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. 27 मार्च से 1 अप्रैल तक केजीएमयू के दंत रोग विभाग में आयोजित कार्यक्रम में दांत से संबंधित सभी प्रकार की तकनीक और विधा का अलग-अलग सेशन हो रहा है. इसमें विशेषज्ञ व्याख्यान दे रहे हैं. कार्यक्रम में कई राज्यों से बीडीएस के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट पहुंचे हैं. उन्हें यहां पर सभी प्रकार की विधाओं के बांरे में जानकारी प्राप्त हो रही है.

अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.

डॉ. प्रोमिला वर्मा ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि मरीज हमारे पास शिकायत लेकर आते हैं कि उनकी स्माइल अच्छी नहीं है. बहुत सारी तकनीकि हैं जिनके द्वारा उनकी इस्माइल को बेहतर किया जाता है. कई बार उन्हें अपने दांत की व्हाइटनिंग करानी होती है तो कई बार उन्हें अपने दांतों को सिक्वेंस में करवाना होता है. इस तरह से हम मरीज की समस्या का निदान करते हैं. बहुत सारे केस ऐसे होते हैं जिनमें कई बार लोगों की शादी टूट जाती है और उन्हें उनके कॅरियर में उनकी स्माइल की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ता है.

अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
केजीएमयू के प्रोस्थोडॉन्टिक विभाग के डॉ. सोमेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि लेजर तकनीक से मरीज को बिना मसूढ़े में चीरा लगाए व इंजेक्शन लगाए उनके दांतों को ठीक किया जाता है. कई बार ऐसा होता है कि मरीज के स्माइल अच्छी नहीं होती है तो उन्हें अच्छी इस्माइल देने के लिए लेजर तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और इस तकनीक से मरीज को मसूड़ों में जरा भी दर्द की भनक नहीं लगती है.
अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
प्रो. राकेश कुमार यादव ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी स्माइल बहुत ही ज्यादा खास होती है. अस्पताल में बहुत सारे ऐसे मरीज आते हैं जो अपनी इस्माइल को ठीक कराना चाहते हैं. प्रदेशभर से मरीज यहां पर अपनी स्माइल को ठीक कराने के लिए आते हैं. ऐसे में हम यहां पर जो आने वाले नए डॉक्टर्स हैं उन्हें लेजर तकनीक के बारे में बता रहे हैं, ताकि वह लेजर विधि द्वारा मरीजों का ट्रीटमेंट शुरू करें. विभिन्न राज्यों से यहां पर स्टूडेंट्स सीखने के लिए आए हैं. अन्य राज्यों से आए स्टूडेंट्स ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा बहुत सारी चीजें सीखने का मौका मिला और यहां के सभी प्रोफ़ेसर काफी मददगार हैं.

यह भी पढ़ें : डायबिटिक हैं तो रखें स्वास्थ्य का खास ख्याल, वरना खतरे में पड़ सकती है जान

अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.

लखनऊ : किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर उसकी स्माइल उसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है. हर इंसान अच्छा देखना चाहता है और इसके लिए जरूरी है कि आपकी स्माइल अच्छी हो, ताकि जब आप खुलकर हंसें तो आपकी खूबसूरती आपकी स्माइल की वजह से कम न होने पाए. वैसे तो डॉक्टर के पास कई विधा हैं, लेकिन इस्माइल विधा ऐसी विधा है, जिसके द्वारा सिर्फ दांतों को मॉडिफाई किया जाता है. उसकी स्माइल को खूबसूरत बनाया जाता है, ताकि जब वह घर से निकले तो उसका लुक अच्छा आए.

यह बातें केजीएमयू के दंत रोग विभाग के वरिष्ठ प्रो. रमेश भारती ने कहीं. उन्होंने बताया कि दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एपी टिक्कू के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. 27 मार्च से 1 अप्रैल तक केजीएमयू के दंत रोग विभाग में आयोजित कार्यक्रम में दांत से संबंधित सभी प्रकार की तकनीक और विधा का अलग-अलग सेशन हो रहा है. इसमें विशेषज्ञ व्याख्यान दे रहे हैं. कार्यक्रम में कई राज्यों से बीडीएस के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट पहुंचे हैं. उन्हें यहां पर सभी प्रकार की विधाओं के बांरे में जानकारी प्राप्त हो रही है.

अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.

डॉ. प्रोमिला वर्मा ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि मरीज हमारे पास शिकायत लेकर आते हैं कि उनकी स्माइल अच्छी नहीं है. बहुत सारी तकनीकि हैं जिनके द्वारा उनकी इस्माइल को बेहतर किया जाता है. कई बार उन्हें अपने दांत की व्हाइटनिंग करानी होती है तो कई बार उन्हें अपने दांतों को सिक्वेंस में करवाना होता है. इस तरह से हम मरीज की समस्या का निदान करते हैं. बहुत सारे केस ऐसे होते हैं जिनमें कई बार लोगों की शादी टूट जाती है और उन्हें उनके कॅरियर में उनकी स्माइल की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ता है.

अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
केजीएमयू के प्रोस्थोडॉन्टिक विभाग के डॉ. सोमेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि लेजर तकनीक से मरीज को बिना मसूढ़े में चीरा लगाए व इंजेक्शन लगाए उनके दांतों को ठीक किया जाता है. कई बार ऐसा होता है कि मरीज के स्माइल अच्छी नहीं होती है तो उन्हें अच्छी इस्माइल देने के लिए लेजर तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और इस तकनीक से मरीज को मसूड़ों में जरा भी दर्द की भनक नहीं लगती है.
अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
अच्छी स्माइल के बिना फीकी हो जाती है चेहरे की खूबसूरती.
प्रो. राकेश कुमार यादव ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी स्माइल बहुत ही ज्यादा खास होती है. अस्पताल में बहुत सारे ऐसे मरीज आते हैं जो अपनी इस्माइल को ठीक कराना चाहते हैं. प्रदेशभर से मरीज यहां पर अपनी स्माइल को ठीक कराने के लिए आते हैं. ऐसे में हम यहां पर जो आने वाले नए डॉक्टर्स हैं उन्हें लेजर तकनीक के बारे में बता रहे हैं, ताकि वह लेजर विधि द्वारा मरीजों का ट्रीटमेंट शुरू करें. विभिन्न राज्यों से यहां पर स्टूडेंट्स सीखने के लिए आए हैं. अन्य राज्यों से आए स्टूडेंट्स ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा बहुत सारी चीजें सीखने का मौका मिला और यहां के सभी प्रोफ़ेसर काफी मददगार हैं.

यह भी पढ़ें : डायबिटिक हैं तो रखें स्वास्थ्य का खास ख्याल, वरना खतरे में पड़ सकती है जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.