ETV Bharat / state

लखीमपुर: सरकारी अस्पताल की ऐसी डेंटल कुर्सी जिसे देख शरमा जाएगा विकास! - लखीमपुर खीरी समाचार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जिला अस्पताल के डेंटल विभाग में डेंटल कुर्सी बदहाल स्थिति में है. सालों से सर्जरी चेयर नॉन वर्किंग है. इसकी वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

डेंटल विभाग में डेंटल चेयर की बदहाल स्थिति
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:53 AM IST

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी में जिला अस्पताल के डेंटल विभाग की कुर्सी बरसों से टूटी है. इस टूटी कुर्सी ने यूपी के राजनेताओं के विकास के बड़े बड़े दावों की पोल खोल दी है. डॉक्टर का कहना है कि सर्जरी चेयर न होने से यहां सर्जरी हो नहीं पाती है. सालों से सर्जरी चेयर 'नान वर्किंग' है.

डेंटल विभाग में डेंटल चेयर की बदहाल स्थिति.


खीरी जिले की 45 लाख आबादी को डेंटल सेवाएं देने के लिए जिला अस्पताल में डेंटल विभाग की डेंटल चेयर करीब चालीस साल पुरानी है. तब से इसके सारे पुरजे हिल चुके हैं. डेंटल विभाग पहले पुरानी बिल्डिंग में हुआ करता था. डेंटल चेयर को चार साल पहले नई बिल्डिंग मिल गई लेकिन सर्जरी का साजो सामान वही चालीस साल पुराना ही रह गया है.

टूटा है हैंडिल, सर रखने को भी जगह नहीं
डेंटल विभाग में ओटी बनी है लेकिन सालों से यहां न आरसीटी हुई न ही कोई ऑपरेशन. डेंटल चेयर ही न होने मरीजों के इलाज में भी दिक्कतें आती है. हाथ रखने को हैंडिल टूटा पड़ा है. सर रखने की कोई जगह नहीं है.


करोड़ों खर्च पर ये है हाल
स्वास्थ्य विभाग करोड़ों रूपया पब्लिक हेल्थ पर खर्च करता है. डेंटल विभाग में नान वर्किंग चेयर पर बरसों से इलाज चल रहा है. मरीज सिर्फ आते हैं दवा लिखाकर चले जाते हैं. डॉक्टर भी साधारण वाली चेयर पर बैठे बैठे टॉर्च और मिरर से मरीजों को देख लेते हैं.

कमिश्नर ने किया था दौरा, तत्काल डेंटल चेयर बदलने के दिए थे आदेश
चार दिन पहले ही लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने जिला अस्पताल की सेहत चेक की तो ये डेंटल चेयर ही आईसीयू में पड़ी मिली थी. कमिश्नर ने डीएम,सीडीओ के सामने सीएमएस को फटकार लगाई थी. आदेशित किया था कि जेम पोर्टल से डेंटल चेयर तुरंत खरीदी जाए. कमिश्नर तो यहां तक बोल गए थे कि प्राइवेट वालों से आप लोगों का कमीशन तो नहीं बंधा. कमिश्नर के आदेश पर चार दिन बाद भी अमल नहीं हुआ.

चेयर न होंने से तकलीफ है. तीन साल तैनाती के हो गए. हर दो तीन महीने सीएमएस को चेयर के लिए पत्र भेजते हैं पर नतीजा कोई नहीं आता तीन साल में 20 से ज्यादा रिमाइंडर भेज चुके है.

भीमेन्दु गौतम, डेंटल सर्जन

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी में जिला अस्पताल के डेंटल विभाग की कुर्सी बरसों से टूटी है. इस टूटी कुर्सी ने यूपी के राजनेताओं के विकास के बड़े बड़े दावों की पोल खोल दी है. डॉक्टर का कहना है कि सर्जरी चेयर न होने से यहां सर्जरी हो नहीं पाती है. सालों से सर्जरी चेयर 'नान वर्किंग' है.

डेंटल विभाग में डेंटल चेयर की बदहाल स्थिति.


खीरी जिले की 45 लाख आबादी को डेंटल सेवाएं देने के लिए जिला अस्पताल में डेंटल विभाग की डेंटल चेयर करीब चालीस साल पुरानी है. तब से इसके सारे पुरजे हिल चुके हैं. डेंटल विभाग पहले पुरानी बिल्डिंग में हुआ करता था. डेंटल चेयर को चार साल पहले नई बिल्डिंग मिल गई लेकिन सर्जरी का साजो सामान वही चालीस साल पुराना ही रह गया है.

टूटा है हैंडिल, सर रखने को भी जगह नहीं
डेंटल विभाग में ओटी बनी है लेकिन सालों से यहां न आरसीटी हुई न ही कोई ऑपरेशन. डेंटल चेयर ही न होने मरीजों के इलाज में भी दिक्कतें आती है. हाथ रखने को हैंडिल टूटा पड़ा है. सर रखने की कोई जगह नहीं है.


करोड़ों खर्च पर ये है हाल
स्वास्थ्य विभाग करोड़ों रूपया पब्लिक हेल्थ पर खर्च करता है. डेंटल विभाग में नान वर्किंग चेयर पर बरसों से इलाज चल रहा है. मरीज सिर्फ आते हैं दवा लिखाकर चले जाते हैं. डॉक्टर भी साधारण वाली चेयर पर बैठे बैठे टॉर्च और मिरर से मरीजों को देख लेते हैं.

कमिश्नर ने किया था दौरा, तत्काल डेंटल चेयर बदलने के दिए थे आदेश
चार दिन पहले ही लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने जिला अस्पताल की सेहत चेक की तो ये डेंटल चेयर ही आईसीयू में पड़ी मिली थी. कमिश्नर ने डीएम,सीडीओ के सामने सीएमएस को फटकार लगाई थी. आदेशित किया था कि जेम पोर्टल से डेंटल चेयर तुरंत खरीदी जाए. कमिश्नर तो यहां तक बोल गए थे कि प्राइवेट वालों से आप लोगों का कमीशन तो नहीं बंधा. कमिश्नर के आदेश पर चार दिन बाद भी अमल नहीं हुआ.

चेयर न होंने से तकलीफ है. तीन साल तैनाती के हो गए. हर दो तीन महीने सीएमएस को चेयर के लिए पत्र भेजते हैं पर नतीजा कोई नहीं आता तीन साल में 20 से ज्यादा रिमाइंडर भेज चुके है.

भीमेन्दु गौतम, डेंटल सर्जन

Intro:लखीमपुर-यूपी के लखीमपुर खीरी में जिला अस्पताल के डेंटल विभाग की कुर्सी बरसों से टूटी है। इस टूटी कुर्सी को देख यूपी के राजनेताओं के विकास के बड़े बड़े दावे शरमा जाएँगे। विभाग बिना कुर्सी के कैसे चल रहा ये भी बड़ा सवाल है। सर्जरी चेयर न होने से यहाँ सर्जरी हो नहीं पाती। सालों से सर्जरी चेयर 'नान वर्किंग' है।
खीरी जिले की 45 लाख आबादी को डेंटल सेवाएं देने के लिए बने जिला अस्पताल में डेंटल विभाग की ये डेंटल चेयर करीब चालीस साल पुरानी है। तब से इसके अस्थि पंजर हिल चुके हैं। डेंटल विभाग पहले पुरानी बिल्डिंग में हुआ करता था। पर इसको चार साल पहले नई बिल्डिंग मिल गई। पर सर्जरी का साजो सामान वही चालीस साल पुराना ही रहा।


Body:टूटा है हैंडिल,सर रखने को भी जगह नहीं
डेंटल विभाग में बाकायदा ओटी बनी है। पर सालों से यहां न आरसीटी हुई। न ही कोई ऑपरेशन। जब डेंटल चेयर ही नहीं तो ऑपरेशन हो भी कैसे। डॉक्टर आते हैं,ड्यूटी बजाते हैं और चले जाते हैं। इस चेयर में मरीज को लिटाकर देखने का कोई फायदा ही नहीं। न इसमें लाइट है। न कुल्ला करने को बने बेसिन का पानी से कनेक्शन।
डेंटल विभाग की ओटी में कुछ पुरानी सुरानी मसीनरी रखी हुई है। जो धीरे धीरे कबाड़ के रूप में तब्दील होती जा रही। छत पर पंखा चल रहा। पर पानी भी टपक रहा। कर्मचारी बताते हैं कभी कभी तो पानी इतना टपकता कि ओटी तालाब बन जाती।
करोड़ो खर्च पर ये है हाल
स्वास्थ्य विभाग करोड़ो रूपया पब्लिक हेल्थ पर खर्च करता। पर जमीन पर हाल बेहाल है। डेंटल विभाग में नान वर्किंग चेयर पर बरसों से इलाज चल रहा। भगवान जाने कैसा इलाज होता होगा। मरीज सिर्फ आते हैं दवा लिखाकर चले जाते हैं। डॉक्टर भी साधारण वाली चेयर पर बैठे बैठे टार्च और मिरर से मरीजों को देख लेते। पर्चा लिख देते और इतिश्री कर लेते हैं।
तैनात सर्जन कहती हैं चेयर न होंने से तकलीफ है। तीन साल तैनाती हो हो गए। हर दो तीन महीने सीएमएस को चेयर के लिए पत्र भेजते हैं पर नतीजा ढाक के तीन पात। तीन साल में 20 से ज्यादा रिमाइंडर भेज चुके।


Conclusion:कमिश्नर ने किया था दौरा,तत्काल डेंटल चेयर बदलने के दिए थे आदेश
चार दिन पहले ही लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने जिला अस्पताल की सेहत चेक की तो ये डेंटल चेयर ही आईसीयू में पड़ी मिली थी। कमिश्नर ने डीएम,सीडीओ के सामने सीएमएस को फटकार लगाई थी। आदेशित किया था कि जेम पोर्टल से डेंटल चेयर तुरत खरीदी जाए। कमिश्नर तो यहाँ तक बोल गए थे कि प्राइवेट वालों से आप लोगों का कमीशन तो नहीं बंधा। पर कमिश्नर के आदेश पर चार दिन बाद भी अमल नहीं हुआ।
बाइट-भीमेन्दु गौतम(डेंटल सर्जन,जिला अस्पताल,खीरी)
प्रशान्त पाण्डेय
लखीमपुर खीरी
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.