ETV Bharat / state

शहरों के अस्पतालों में रेफर हो रहे डेंगू मरीज, चुनिंदा ब्लड बैंकों पर बढ़ रहा ज्यादा दबाव - प्राइवेट ब्लड बैंक

यूपी में डेंगू का कहर जारी है. प्रदेश के अस्पतालों में बुखार से पीड़ित मरीजों (Dengue patients) की संख्या बढ़ रही है. मरीजों को प्लेटलेट्स न मिल पाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 5:06 PM IST

लखनऊ : यूपी के 75 जिलों में सिर्फ 115 सरकारी ब्लड बैंक हैं. इनमें भी कम्पोनेंट सपरेटर यूनिट (खून में चार कंपोनेंट अलग करने वाला) केवल 54 ब्लड बैंक में और एफरेसिस मशीन (ब्लड से प्लेटलेट्स अलग करने वाली) केवल 21 ब्लड बैंक में हैं. जिसकी वजह से डेंगू मरीजों को जरूरत पड़ने पर प्लेटलेट्स नहीं मिल पा रही है, लिहाजा बड़े शहरों में रेफर होने वाले मरीज दूसरे शहरों में एक-एक डोनर के लिए भटक रहे हैं.

अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

प्रदेश के अस्पतालों में डेंगू मरीजों की भरमार है. प्लेटलेट्स की भारी कमी पड़ते ही चिकित्सक सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) की डिमांड कर रहे हैं, जिसके लिए मरीजों को राजधानी समेत उन बड़े शहरों में रेफर किया जा रहा है, जहां पर एसडीपी की सुविधा है. स्थिति यह है कि राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में दो मशीनों द्वारा 12 घंटे मिलने वाली एसडीपी की सुविधा 24 घंटे चल रही है, वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान का ब्लड बैंक, प्रशिक्षित स्टाफ के अभाव में एक ही शिफ्ट में एसडीपी की सुविधा दे रहा है. शासन को एफरेसिस मशीन की मांग का प्रस्ताव भेजा गया है.

अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

प्राइवेट ब्लड बैंक उठा रहे फायदा : सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बेड की किल्लत और ब्लड बैंक में एसडीपी की अनुपलब्धता का लाभ प्राइवेट अस्पतालों को मिल रहा है. प्लेटलेट्स काउंट गिरने पर इलाज में एसडीपी ही कारगर साबित हो रहा है. इसके लिए तीमारदार निजी अस्पतालों में जा रहे हैं.

अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

बाहरी जिलों से आ रही हैं एसडीपी की डिमांड : केजीएमयू में ब्लड बैंक प्रभारी प्रो. तुलिका चंद्रा का कहना है कि 'रोजाना तैयार होने वाली औसत 150 यूनिट प्लेटलेट्स (आरडीपी) और 10 यूनिट एसडीपी, उपलब्ध कराई जा रही है. एसडीपी के लिए दो मशीनें 24 घंटे संचालित होती हैं. बाराबंकी, बहराइच और सीतापुर आदि कई जिलों से एसडीपी की डिमांड आ रही है, सभी को डिमांड पूरी की जा रही है, वहीं लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीके शर्मा का कहना है कि टवायरल फैला है, इसमें भी प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं.'

एक एसडीपी में बढ़ता है 25 से 40 हजार काउंट : वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. जावेद अहमद ने बताया कि 'स्वस्थ्य डोनर लिया जाता है, और अगर 1.5 से दो लाख काउंट वालों के एक यूनिट प्लेटलेट्स में करीब 25000 काउंट बढ़ता है, डोनर में अधिक प्लेटलेट्स होने पर मरीज में काउंट चालीस हजार तक बढ़ जाता है, जबकि इतने काउंट बढ़ाने के लिए चार रेंडम डोनर प्लेटलेट्स (आरडीपी) चढ़ानी पड़ती है.'

क्या है एफरेसिस मशीन : डोनर के खून से एफरेसिस मशीन सीधे प्लेटलेट्स अलग करती है, जिसे सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) कहते हैं.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में तैनात कांस्टेबल की डेंगू से हुई मौत, पार्थिव शरीर को एसपी ने दिया कंधा

यह भी पढ़ें : लखनऊ में डेंगू का कहर, फॉगिंग कराने में फेल हो रहा नगर निगम

लखनऊ : यूपी के 75 जिलों में सिर्फ 115 सरकारी ब्लड बैंक हैं. इनमें भी कम्पोनेंट सपरेटर यूनिट (खून में चार कंपोनेंट अलग करने वाला) केवल 54 ब्लड बैंक में और एफरेसिस मशीन (ब्लड से प्लेटलेट्स अलग करने वाली) केवल 21 ब्लड बैंक में हैं. जिसकी वजह से डेंगू मरीजों को जरूरत पड़ने पर प्लेटलेट्स नहीं मिल पा रही है, लिहाजा बड़े शहरों में रेफर होने वाले मरीज दूसरे शहरों में एक-एक डोनर के लिए भटक रहे हैं.

अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

प्रदेश के अस्पतालों में डेंगू मरीजों की भरमार है. प्लेटलेट्स की भारी कमी पड़ते ही चिकित्सक सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) की डिमांड कर रहे हैं, जिसके लिए मरीजों को राजधानी समेत उन बड़े शहरों में रेफर किया जा रहा है, जहां पर एसडीपी की सुविधा है. स्थिति यह है कि राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में दो मशीनों द्वारा 12 घंटे मिलने वाली एसडीपी की सुविधा 24 घंटे चल रही है, वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान का ब्लड बैंक, प्रशिक्षित स्टाफ के अभाव में एक ही शिफ्ट में एसडीपी की सुविधा दे रहा है. शासन को एफरेसिस मशीन की मांग का प्रस्ताव भेजा गया है.

अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

प्राइवेट ब्लड बैंक उठा रहे फायदा : सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बेड की किल्लत और ब्लड बैंक में एसडीपी की अनुपलब्धता का लाभ प्राइवेट अस्पतालों को मिल रहा है. प्लेटलेट्स काउंट गिरने पर इलाज में एसडीपी ही कारगर साबित हो रहा है. इसके लिए तीमारदार निजी अस्पतालों में जा रहे हैं.

अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

बाहरी जिलों से आ रही हैं एसडीपी की डिमांड : केजीएमयू में ब्लड बैंक प्रभारी प्रो. तुलिका चंद्रा का कहना है कि 'रोजाना तैयार होने वाली औसत 150 यूनिट प्लेटलेट्स (आरडीपी) और 10 यूनिट एसडीपी, उपलब्ध कराई जा रही है. एसडीपी के लिए दो मशीनें 24 घंटे संचालित होती हैं. बाराबंकी, बहराइच और सीतापुर आदि कई जिलों से एसडीपी की डिमांड आ रही है, सभी को डिमांड पूरी की जा रही है, वहीं लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीके शर्मा का कहना है कि टवायरल फैला है, इसमें भी प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं.'

एक एसडीपी में बढ़ता है 25 से 40 हजार काउंट : वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. जावेद अहमद ने बताया कि 'स्वस्थ्य डोनर लिया जाता है, और अगर 1.5 से दो लाख काउंट वालों के एक यूनिट प्लेटलेट्स में करीब 25000 काउंट बढ़ता है, डोनर में अधिक प्लेटलेट्स होने पर मरीज में काउंट चालीस हजार तक बढ़ जाता है, जबकि इतने काउंट बढ़ाने के लिए चार रेंडम डोनर प्लेटलेट्स (आरडीपी) चढ़ानी पड़ती है.'

क्या है एफरेसिस मशीन : डोनर के खून से एफरेसिस मशीन सीधे प्लेटलेट्स अलग करती है, जिसे सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) कहते हैं.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में तैनात कांस्टेबल की डेंगू से हुई मौत, पार्थिव शरीर को एसपी ने दिया कंधा

यह भी पढ़ें : लखनऊ में डेंगू का कहर, फॉगिंग कराने में फेल हो रहा नगर निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.