लखनऊ: राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की नौ टीमों ने गुरुवार को केजीएमयू के टीजी हॉस्टल, एसएसपी ऑफिस सहित कई जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी कार्यालय में भी डेंगू के लार्वा पाये गए. इस पूरे मामले पर एसएसपी कार्यालय को भी नोटिस दे दी गई है.
एसएसपी कार्यालय में मिले डेंगू के लार्वा -
- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटी लार्वा अभियान के तहत तमाम विभागों में छापा मारा.
- स्वास्थ्य टीम के द्वारा एसएसपी कार्यालय में भी डेंगू के लारवा पाया गया.
- कुछ दिन पहले सीएमओ कार्यालय की टीम को आलमबाग थाने समेत 35 जगहों से लार्वा मिला था.
- संचारी रोग, संक्रामक रोग से बचाव के लिए स्वास्थ्य व यूपीएचएसपी के दो-दो सदस्यों की 9 टीमें बनाई गई हैं.
- ये टीमें जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर पहुंचकर शिक्षकों को बच्चों के बचाव के संबंध में जानकारी देंगे.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: फैजुल्लागंज में मिला डेंगू का लार्वा
स्वास्थ्य विभाग की टीम उन जगहों पर जा रही है. जहां पर लार्वा मिलने की संभावना रहती है. करीब 33 जगहों पर डेंगू के लार्वा पाए गए हैं. संचारी रोग का प्रभाव कम से कम हो. इसी के तहत कल एंटी लार्वा टीम एसएसपी कार्यालय जा पहुंची. जहां पर डेंगू के लार्वा पाये गए हैं.
- डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ, लखनऊ