ETV Bharat / state

नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर जीआईसी प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शन

राजकीय इंटर कॉलेज चयनित प्रवक्ता 2020 व एलटी जीआईसी 2018 चयनित अध्यापकों ने राजकीय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में उपस्थित होकर नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए प्रदर्शन किया.

म
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 12:42 PM IST

लखनऊ : राजकीय इंटर कॉलेज चयनित प्रवक्ता 2020 व एलटी जीआईसी 2018 चयनित अध्यापकों ने राजकीय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ (Government Directorate of Secondary Education Lucknow) में उपस्थित होकर नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए प्रदर्शन किया. नाराज़ प्रवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सभी 16 विषयों के अंतिम परिणाम 30 जून 2022 को जारी कर दिए थे.

प्रवक्ताओं का कहना है कि सा जुलाई 2022 को डॉक्यूमेंट भी वेरीफाई कर लिए थे, लेकिन निदेशालय की लेट लतीफी के कारण आज तक कोई भी डेट नियुक्ति पत्र वितरण की निश्चित नहीं की गई है. जबकि पूर्व में 30 अक्टूबर की तिथि निदेशालय द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के लिए निर्धारित की गई थी. इसके बावजूद आज तक नियुक्ति पत्र वितरित न होने से चयनित प्रवक्ताओं (selected spokespersons) में भारी रोष व्याप्त है. उधर निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि फाइल मुख्यमंत्री के कार्यालय में है और वहीं से आपको नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख मिलेगी.


राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (government secondary schools) में प्रवक्ताओं के खाली पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की तरफ से सहायक अध्यापक व प्रवक्ता पद के लिए आवेदन दिसंबर 2020 में निकाले गए थे. इसमें 123 सहायक अध्यापक तथा 1272 प्रवक्ताओं के पदों को भरा जाना था. इसके लिए 19 सितंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की मुख्य लिखित परीक्षा 13 मार्च 2022 में आयोजित हुआ था. इसके बाद 7 जून 2022 को योग्य पाए गए, अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. तब से अभ्यर्थी अपने नियुक्ति पत्र पाने के लिए विभाग का चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट जारी होने के 4 दिन बाद ही सभी अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन करा लिया गया था. उसके बाद से लगातार विभाग नियुक्ति पत्र देने के लिए देरी कर रहा है.

यह भी पढ़ें : खराब प्रदर्शन करने वाले छह जिलों के बीएसए हटाए गए, आज भी कई का हो सकता है स्थानांतरण

लखनऊ : राजकीय इंटर कॉलेज चयनित प्रवक्ता 2020 व एलटी जीआईसी 2018 चयनित अध्यापकों ने राजकीय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ (Government Directorate of Secondary Education Lucknow) में उपस्थित होकर नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए प्रदर्शन किया. नाराज़ प्रवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सभी 16 विषयों के अंतिम परिणाम 30 जून 2022 को जारी कर दिए थे.

प्रवक्ताओं का कहना है कि सा जुलाई 2022 को डॉक्यूमेंट भी वेरीफाई कर लिए थे, लेकिन निदेशालय की लेट लतीफी के कारण आज तक कोई भी डेट नियुक्ति पत्र वितरण की निश्चित नहीं की गई है. जबकि पूर्व में 30 अक्टूबर की तिथि निदेशालय द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के लिए निर्धारित की गई थी. इसके बावजूद आज तक नियुक्ति पत्र वितरित न होने से चयनित प्रवक्ताओं (selected spokespersons) में भारी रोष व्याप्त है. उधर निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि फाइल मुख्यमंत्री के कार्यालय में है और वहीं से आपको नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख मिलेगी.


राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (government secondary schools) में प्रवक्ताओं के खाली पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की तरफ से सहायक अध्यापक व प्रवक्ता पद के लिए आवेदन दिसंबर 2020 में निकाले गए थे. इसमें 123 सहायक अध्यापक तथा 1272 प्रवक्ताओं के पदों को भरा जाना था. इसके लिए 19 सितंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की मुख्य लिखित परीक्षा 13 मार्च 2022 में आयोजित हुआ था. इसके बाद 7 जून 2022 को योग्य पाए गए, अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. तब से अभ्यर्थी अपने नियुक्ति पत्र पाने के लिए विभाग का चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट जारी होने के 4 दिन बाद ही सभी अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन करा लिया गया था. उसके बाद से लगातार विभाग नियुक्ति पत्र देने के लिए देरी कर रहा है.

यह भी पढ़ें : खराब प्रदर्शन करने वाले छह जिलों के बीएसए हटाए गए, आज भी कई का हो सकता है स्थानांतरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.