लखनऊ: कोविड के बाद अनलॉक के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया, लेकिन नौ माह बीत जाने के बाद भी वातानुकूलित अनुबंधित बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. इससे प्राइवेट बस ऑपरेटरों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है. स्कैनिया जैसी महंगी बसें सड़क पर न चल कर बस मालिकों के गैराज में खड़ी हुई हैं. इससे उन्हें काफी घाटा हो रहा है. सोमवार को परिवहन निगम मुख्यालय पर पहुंचे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से बस मालिकों ने मुलाकात कर बसों का संचालन शुरू कराने का अनुरोध किया. परिवहन मंत्री ने जल्द ही वातानुकूलित बसों के संचालन का भरोसा दिया है.
AC अनुबंधित बसों के संचालन पर बोले परिवहन मंत्री, जल्द होगा समस्याओं का समाधान - lucknow latest news
परिवहन निगम मुख्यालय पर पहुंचे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से बस मालिकों ने मुलाकात कर वातानुकूलित बसों का संचालन शुरू कराने का अनुरोध किया. परिवहन मंत्री ने जल्द ही वातानुकूलित बसों के संचालन का भरोसा दिया है. साथ ही कर्मचारियों की सभी तरह की समस्याओं का समाधान करने की बात कही है.
लखनऊ: कोविड के बाद अनलॉक के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया, लेकिन नौ माह बीत जाने के बाद भी वातानुकूलित अनुबंधित बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. इससे प्राइवेट बस ऑपरेटरों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है. स्कैनिया जैसी महंगी बसें सड़क पर न चल कर बस मालिकों के गैराज में खड़ी हुई हैं. इससे उन्हें काफी घाटा हो रहा है. सोमवार को परिवहन निगम मुख्यालय पर पहुंचे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से बस मालिकों ने मुलाकात कर बसों का संचालन शुरू कराने का अनुरोध किया. परिवहन मंत्री ने जल्द ही वातानुकूलित बसों के संचालन का भरोसा दिया है.