लखनऊ: राजधानी के कबीरपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीसीपी सेंट्रल सोमेन बर्मा की अगुवाई में राजभवन पहुंचा. किसानों के पहुंचने से पहले ही राजभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर पहुंच गए थे. यहां किसानों ने मुख्य सचिव राज्यपाल को ज्ञापन दिया.
बताते चलें कि कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. शनिवार को राजधानी लखनऊ मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित कबीरपुर में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए हैं. यहां से किसान ट्रैक्टर से राजभवन का घेराव करना चाह रहे थे, लेकिन किसानों के राजभवन कूच करने से पहले ही प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. हालांकि बाद में किसानों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर डीसीपी सेंट्रल सोमेन बर्मा राजभवन पहुंचे. यहां किसानों ने मुख्य सचिव राज्यपाल को ज्ञापन दिया.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान का कहना है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी काला कानून लाई है. इस कानून का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कानून के खिलाफ आज तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय किसान यूनियन राजभवन पहुंचता, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने हमें रोक लिया.
राजेश सिंह चौहान ने कहा कि हम लोगों का एक डेलिगेशन राजभवन पहुंचकर मुख्य सचिव राजपाल से मिला है. मुख्य सचिव राज्यपाल को गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने के साथ कृषि कानून को वापस लेने व अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब किसान गणतंत्र दिवस पर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा है.