ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी से की बातचीत, कोरोना पर की चर्चा

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 12:45 AM IST

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने सीएम योगी को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.

rajnath singh and cm yogi
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी.

लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की. रक्षा मंत्री और सीएम योगी ने कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के संबंध में प्रदेश में किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य में की जा रही कार्यवाही से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से रक्षा मंत्री के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के बारे में उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई.

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को बताया कि लखनऊ के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड को नियंत्रित करने की दिशा में उत्तर प्रदेश में संचालित गतिविधियों के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरणों आदि उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 अगस्त को जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4 हजार 600 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 59 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: सेना के रहते कोई हमारी एक इंच भूमि नहीं कब्जा सकता : रक्षा मंत्री

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटे में 652 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. दूसरे नंबर पर कानपुर नगर है, जहां 289 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. अब प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 287 हो गई है.

लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की. रक्षा मंत्री और सीएम योगी ने कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के संबंध में प्रदेश में किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य में की जा रही कार्यवाही से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से रक्षा मंत्री के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के बारे में उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई.

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को बताया कि लखनऊ के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड को नियंत्रित करने की दिशा में उत्तर प्रदेश में संचालित गतिविधियों के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरणों आदि उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 अगस्त को जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4 हजार 600 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 59 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: सेना के रहते कोई हमारी एक इंच भूमि नहीं कब्जा सकता : रक्षा मंत्री

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटे में 652 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. दूसरे नंबर पर कानपुर नगर है, जहां 289 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. अब प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 287 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.