लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने यहां नागरिकता संशोधन कानून पर जनजागरण अभियान के तहत लोगों से संपर्क किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डिफेंस एक्सपो-2020 की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
CAA को लेकर फैलाया जा रहा राजनीतिक भ्रम
राजधानी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि इस कानून से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है. मैं भारत के सभी अल्पसंख्यक भाइयों से अपील करता हूं कि आपके बीच इसे लेकर अनावश्यक रूप से राजनीति कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
'वसुधैव कुटुम्बकम' पर करते हैं काम
उन्होंने कहा कि जो 12 वर्ष से यहां रहता है उसे नागरिकता लेने का अधिकार है. गलतफहमी फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. इसीलिए पार्टी ने ये तय किया कि इस नागरिकता कानून को लेकर जनता के बीच जनसंपर्क अभियान के तहत जाएंगे. पूरी पृथ्वी पर रहने वाले लोगों को अपना मानते हुए हम 'वसुधैव कुटुम्बकम' के तहत काम करेंगे. अपने लखनऊ प्रवास के बारे में बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं यहां पर जस्टिस खेम करण सहित अन्य कुछ लोगों से मिलने आया हूं.
युद्ध की स्थिति चिंताजनक
राजनाथ सिंह ने अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की स्थिति पर भी बोला. उन्होंने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है और युद्ध ठीक नहीं रहता, युद्ध से जितना बचा जाए वही अच्छा रहता है.
पाकिस्तान पर साधा निशाना
अन्त में उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान में ननकाना साहब गुरुद्वारे पर हमला हुआ, वह चिंता का विषय है. वहां अल्पसंख्यकों के जो हालात हैं, इसीलिए हमें कानून लाना पड़ा.