लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रमेश कपूर का बीते साल निधन हो गया था. रविवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा के पूर्व मंत्री बृजेश पाठक सहित कई नेता मौजूद रहें.
नगर निगम के पूर्व षार्षद व राजनाथ सिंह के साथ राजनीति में साथ काम करने वाले रमेश कपूर बाबा को बीते साल इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया था. अक्टूबर 2020 में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. लखनऊ पहुंचने पर रक्षा मंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. उन्होंने भाजपा के कई नेताओं को चुनाव जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.