लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पहुंच हैं. अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए महानगर अध्यक्ष और मंत्री मौजूद रहे. रक्षा मंत्री यहां विभिन्न स्कूलों के कार्यक्रम और समारोह में भाग लेंगे.
लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
- लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए महानगर अध्यक्ष और मंत्री मौजूद रहे.
- उन्होंने माला पहनाकर और फूल बरसा कर रक्षा मंत्री का स्वागत किया.
- भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग स्वागत के लिए डटे रहे और जोरदार नारों से उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम योगी ने विभागों का किया बंटवारा
इस दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर जयपाल सिंह, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री स्वाति सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, बख्शी तालाब विधायक अरुण त्रिवेदी सहित अन्य कई कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे.