लखनऊ: राजधानी के सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जिले के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरे के दौरान राजनाथ सिंह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यह दौरा 23 अगस्त से 25 अगस्त तक है.
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि-
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को 10:35 पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- वहां से सीधे स्मितिका वार मेमोरियल कैंट जाएंगे.
- इस दौरे में राजनाथ सिंह सेना के विभिन्न गतिविधियों और11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- वहीं शाम के 4 बजे अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए सीएमएस विशाल खंड गोमती नगर जाएंगे.
- शाम के 5:45 पर पश्चिमी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह के लिए सेंट जोसेफ स्कूल बालागंज जाएंगे.
- इसी तरह 24 अगस्त को 11:30 पर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने सुग्गा मऊ गांव पहुंचेंगे.
- शाम 4:00 बजे कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता के अभिनंदन समारोह के लिए अग्रवाल कॉलेज मोती नगर लखनऊ पहुंचेंगे.
- वहीं शाम 5:45 पर उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल होने सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई जाएंगे.
- दौरे के आखरी दिन 11:30 पर समाचार द्वारा आयोजित 'जनता का घोषणा' पत्र कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 अगस्त को शाम 3:30 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.