ETV Bharat / state

लखनऊ में गोमती किनारे 28 अक्टूबर से लगेगा दीपावली मेला, सप्ताह भर रहेगा आयोजन - लखनऊ की खबरेंट

राजधानी लखनऊ में दीपावली के मौके पर नगर निगम मेला लगाएगा. मेला 28 अक्टूबर से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा. प्रदेश सरकार के आदेश पर पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के आयोजन को लेकर रविवार को जिलाधिकारी ने एक बैठक भी की.

लखनऊ में गोमती किनारे 28 अक्टूबर से लगेगा दीपावली मेला
लखनऊ में गोमती किनारे 28 अक्टूबर से लगेगा दीपावली मेला
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 5:00 PM IST

लखनऊ : शासन के निर्देशानुसार राजधानी लखनऊ में आगामी 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का आयोजन होना है. इसको लेकर रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अचानक झुलेलाल पार्क पहुंचे और समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि परम्परागत रूप से दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में आम जनमानस द्वारा घरेलू उपयोग की विभिन्न वस्तुओं का क्रय किया जाता है. साथ ही त्योहार के अवसर को उल्लासपूर्वक बनाए जाने के परिपेक्ष्य में स्थानीय स्तर पर विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियां क्रियान्वित होती हैं. इसको लेकर दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है.

दीपावली मेले के आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण बैठक भी की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि मेले का आयोजन 28 अक्टूबर से किया जाएगा. आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड जोन, बच्चों के लिए इंटरटेनमेंट जोन आदि का आयोजन किया जाएगा. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मेले का उद्देश्य पथ विक्रेताओं को मेला अवधि में अपनी आय बढ़ाए जाने के दृष्टिगत अधिकाधिक सामग्री/वस्तुओं के विक्रय किये जाने का अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पंजीकृत/ऋण ग्राही स्ट्रीट वेंडर्स को सामग्री विक्रय करने के लिए समुचित रूप से स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दीपावली मेले मे पटरी, रेहड़ी विक्रेताओं को अवसर पर अपनी आय बढ़ाए जाने के दृष्टिगत एक उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है.

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेले को अधिक से अधिक आकर्षक बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग मेले में आ सकें. जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाए और सेल्फी प्वाइंट बनाने की भी व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने मेले में कवि सम्मेलन/मुशायरा, मैजिक शो, टैलेंट शो, folk नाइट, म्यूजिक बैंड शो आदि का आयोजन कराने के सम्बंध में भी विचार विमर्श किया. साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त मेले में स्वयं सहायता समूहों, ओडीओपी व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के स्टाल भी लगाए जाएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व अन्य योजनाओं के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से 5 बैंकों के भी स्टाल लगाने की व्यवस्था कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- सांसद वरुण गांधी ने 41 साल पुराना वीडियो शेयर कर जताई अपनी मंशा, सूबे में बिगाड़ सकते हैं पार्टी का खेल!

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेले में 2 कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि मेले में लगे वैक्सीनेशन कैम्प में वैक्सीनेशन अपराह्न 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा. साथ ही निर्देश दिया कि मेले के मद्देनजर कोविड हेल्पडेस्क/प्राथमिक उपचार कैम्प की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने अपने कार्यों में लग जाए और 26 अक्टूबर तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लें. जिलाधिकारी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि मेला स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करा लिया जाए और नगर निगम को निर्देश दिया कि उक्त स्थल पर जहां आवश्यकता है, वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही निर्देश दिया कि मेला स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए.

लखनऊ : शासन के निर्देशानुसार राजधानी लखनऊ में आगामी 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का आयोजन होना है. इसको लेकर रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अचानक झुलेलाल पार्क पहुंचे और समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि परम्परागत रूप से दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में आम जनमानस द्वारा घरेलू उपयोग की विभिन्न वस्तुओं का क्रय किया जाता है. साथ ही त्योहार के अवसर को उल्लासपूर्वक बनाए जाने के परिपेक्ष्य में स्थानीय स्तर पर विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियां क्रियान्वित होती हैं. इसको लेकर दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है.

दीपावली मेले के आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण बैठक भी की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि मेले का आयोजन 28 अक्टूबर से किया जाएगा. आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड जोन, बच्चों के लिए इंटरटेनमेंट जोन आदि का आयोजन किया जाएगा. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मेले का उद्देश्य पथ विक्रेताओं को मेला अवधि में अपनी आय बढ़ाए जाने के दृष्टिगत अधिकाधिक सामग्री/वस्तुओं के विक्रय किये जाने का अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पंजीकृत/ऋण ग्राही स्ट्रीट वेंडर्स को सामग्री विक्रय करने के लिए समुचित रूप से स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दीपावली मेले मे पटरी, रेहड़ी विक्रेताओं को अवसर पर अपनी आय बढ़ाए जाने के दृष्टिगत एक उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है.

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेले को अधिक से अधिक आकर्षक बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग मेले में आ सकें. जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाए और सेल्फी प्वाइंट बनाने की भी व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने मेले में कवि सम्मेलन/मुशायरा, मैजिक शो, टैलेंट शो, folk नाइट, म्यूजिक बैंड शो आदि का आयोजन कराने के सम्बंध में भी विचार विमर्श किया. साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त मेले में स्वयं सहायता समूहों, ओडीओपी व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के स्टाल भी लगाए जाएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व अन्य योजनाओं के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से 5 बैंकों के भी स्टाल लगाने की व्यवस्था कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- सांसद वरुण गांधी ने 41 साल पुराना वीडियो शेयर कर जताई अपनी मंशा, सूबे में बिगाड़ सकते हैं पार्टी का खेल!

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेले में 2 कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि मेले में लगे वैक्सीनेशन कैम्प में वैक्सीनेशन अपराह्न 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा. साथ ही निर्देश दिया कि मेले के मद्देनजर कोविड हेल्पडेस्क/प्राथमिक उपचार कैम्प की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने अपने कार्यों में लग जाए और 26 अक्टूबर तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लें. जिलाधिकारी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि मेला स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करा लिया जाए और नगर निगम को निर्देश दिया कि उक्त स्थल पर जहां आवश्यकता है, वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही निर्देश दिया कि मेला स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.