लखनऊ: किसानों के भारत बंद के समर्थन में विपक्ष भी उतर आया है. वहीं सत्तापक्ष ने इसे विपक्ष की राजनीति करार देते हुए कहा कि विपक्ष किसानों को बहका रहा है. भाजपा का कहना है कि मोदी सरकार के लाए कृषि कानूनों से किसानों का ही फायदा होगा लेकिन विपक्ष इसके बहाने अपनी राजनीति चमकाने में जुटा है. वहीं विपक्ष तर्क दे रहा है कि नए कृषि कानूनों से जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा लेकिन किसानों की झोली में कुछ नहीं आएगा. इसी विषय पर पक्ष और विपक्ष की राय जानने की कोशिश की गई.
अन्नदाता के साथ विपक्ष, सुनिए क्या कहता है सत्तापक्ष
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. विपक्ष ने किसानों के समर्थन का ऐलान किया है. भाजपा का कहना है कि विपक्षी पार्टियां किसानों को भड़काने का काम कर रही हैं. वहीं विपक्ष ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है.
लखनऊ: किसानों के भारत बंद के समर्थन में विपक्ष भी उतर आया है. वहीं सत्तापक्ष ने इसे विपक्ष की राजनीति करार देते हुए कहा कि विपक्ष किसानों को बहका रहा है. भाजपा का कहना है कि मोदी सरकार के लाए कृषि कानूनों से किसानों का ही फायदा होगा लेकिन विपक्ष इसके बहाने अपनी राजनीति चमकाने में जुटा है. वहीं विपक्ष तर्क दे रहा है कि नए कृषि कानूनों से जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा लेकिन किसानों की झोली में कुछ नहीं आएगा. इसी विषय पर पक्ष और विपक्ष की राय जानने की कोशिश की गई.