नूंह: जिले के पुन्हाना-जमालगढ़ मार्ग पर बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां से पंचनामा कराकर उनके शव परिजनों के हवाले कर दिए गए.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के फत्तेपुरा के रहने वाले पिता-पुत्र पिछले करीब 10 सालों से पुन्हाना स्थित मजीद के पास किराए के मकान में रहते थे और अपनी बाइक से रोजाना चूड़ी बेचकर गुजारा करते थे. रोजाना की तरह रविवार को भी दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर चूड़ी बेचने के लिए पड़ोसी गांव जा रहे थे.
ये भी पढ़िए: ओडिशा की युवती से हरियाणा में हैवानियत, कई शहरों में अलग-अलग युवकों ने किया दुष्कर्म
जैसे ही उनकी बाइक पुन्हाना शहर में जमालगढ़ मोड़ के पास पहुंची तो पीछे से ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में जुम्मा पुत्र खान मोहम्मद उम्र 42 साल और उनके पुत्र कुरमान पुत्र जुम्मा उम्र 12 साल की मौके पर ही मौत हो गई. पुन्हाना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी.