ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, दबंगों में ऑफिस में घुसकर रॉड से पीटा

लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर(Property dealer in Lucknow) के कार्यालय में घुसकर दबंगो तोडफ़ोड़ कर रॉड से जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी पांच हजार रुपये भी लूटकर भाग निकले. बिजनौर पुलिस ने पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
बिजनौर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 7:36 AM IST

लखनऊः बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर दबंगो लाठी-डंडों व रॉड से पिटाई कर दी. साथ ही आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ भी की. प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि हमलावरों ने कार्यालय में रखे पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने शनिवार को पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कृष्णानगर के बरिगवां निवासी प्रॉपर्टी डीलर इजहार अली के मुताबिक, बिजनौर के औरंगाबाद में उनका कार्यालय है. शुक्रवार को वह ऑफिस में काम करवा रहे थे. देर रात करीब एक बजे पारा के तिकुनिया निवासी नौशाद और रहीस अपने तीन साथियों के साथ कार्यालय आए और उनके मासेरे भाई को पूछकर चले गए. कुछ देर बाद वह फिर कार्यालय में आ धमके और गालियां देते हुए तोडफोड़ करने लगे. विरोध जताने पर वह रॉड से पीटने लगे. सिर पर जोट लगने से वह बेसुध होकर गिर पड़े. होश आया तो देखा कि ड्रार में रखे पांच हजार रुपये भी गायब थे.

इंस्पेक्टर बिजनौर के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि कुछ दबंगो ने उनके प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर उनके साथ लाठी-डंडों व रॉड से मारपीट करने का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की बात सामने आ रही है. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है.

पढ़ेंः चेकिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, कई वाहनों में तोड़फोड़

लखनऊः बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर दबंगो लाठी-डंडों व रॉड से पिटाई कर दी. साथ ही आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ भी की. प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि हमलावरों ने कार्यालय में रखे पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने शनिवार को पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कृष्णानगर के बरिगवां निवासी प्रॉपर्टी डीलर इजहार अली के मुताबिक, बिजनौर के औरंगाबाद में उनका कार्यालय है. शुक्रवार को वह ऑफिस में काम करवा रहे थे. देर रात करीब एक बजे पारा के तिकुनिया निवासी नौशाद और रहीस अपने तीन साथियों के साथ कार्यालय आए और उनके मासेरे भाई को पूछकर चले गए. कुछ देर बाद वह फिर कार्यालय में आ धमके और गालियां देते हुए तोडफोड़ करने लगे. विरोध जताने पर वह रॉड से पीटने लगे. सिर पर जोट लगने से वह बेसुध होकर गिर पड़े. होश आया तो देखा कि ड्रार में रखे पांच हजार रुपये भी गायब थे.

इंस्पेक्टर बिजनौर के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि कुछ दबंगो ने उनके प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर उनके साथ लाठी-डंडों व रॉड से मारपीट करने का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की बात सामने आ रही है. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है.

पढ़ेंः चेकिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, कई वाहनों में तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.