लखनऊ : वजीरगंज थाना क्षेत्र में शहीद पथ के पीछे सोमवार को युवक शव पड़ा मिला. लोगों से शव मिलने की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक की शिनाख्त करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शहीद स्मारक के पीछे नदी किनारे राहगीरों की नजर एक व्यक्ति की लाश पर पड़ी थी. शव पड़ा होने की जानकारी किसी राहगीर ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई पहचान नहींं कर सका.
पुलिस का कहना है कि युवक कहीं बाहर का है. शव के पास शराब की बोतलें मिलने से युवक नशे का आदी लगता है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. युवक ने शर्ट एवं पैंट पहने हुए था. उसके कपड़ों से भी कुछ ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि हत्या के बाद युवक का शव यहां लाकर फेंका गया है. उपनिरीक्षक वजीरगंज मुन्नालाल ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सोशल मीडिया के सहारे शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहे हैं.