लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार (30 दिसंबर) को एक युवक का शव नदी में उतराता दिखा. शव देख कर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. शव की शिनाख्त ठाकुरगंज के गाऊ घाट के रहने वाले राजू निषाद के रूप में हुई. हादसे का पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
2 दिन पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित गाऊ घाट निवासी राजू निषाद पिछले दो दिनों से लापता था. परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों के मुताबिक कुछ दिनों पहले राजू का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, उसी को लेकर उसकी हत्या की गई है.
दो दिन पूर्व ही राजू के परिजनों द्वारा थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. शिकायत पत्र प्राप्त होते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-राजकुमार शर्मा, इंस्पेक्टर ठाकुरगंज