ETV Bharat / state

इस वाहन से विधान भवन तक ले जाया जाएगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 10:43 AM IST

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार देर शाम लंबी बीमारी के बाद पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. उनके शव को माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. यहां एक वाहन को भी फूलों से सजाया गया है. बताया जा रहा है कि इसी वाहन से कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को विधान भवन तक ले जाया जाएगा.

वाहन.
वाहन.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह का शनिवार देर शाम लंबी बीमारी के बाद पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए शव रखा गया तो यहां पर राजनेताओं के श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लग गया. रविवार सुबह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं. कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री और नेता आवास पर पहुंचेंगे.आरएसएस के सर संघ संचालक मोहन भागवत के भी पहुंचने की सूचना है.

जानकारी देते संवाददाता.

फूलों से सजाया गया है वाहन

माल एवेन्यू स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास से 11 बजे विधान भवन के लिए कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा.आवास पर एक वाहन तैयार किया गया है जिसे फूलों से सजाया गया है और इसी वाहन से कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को विधान भवन तक ले जाया जाएगा. इसके बाद बीजेपी कार्यालय पर अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. दोपहर बाद करीब 3 बजे उनके गृह जनपद अलीगढ़ के लिए पार्थिव शरीर को भेजा जाएगा. 23 अगस्त को यहीं पर कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार होगा.


राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका

राम मंदिर निर्माण में कल्याण सिंह की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही थी और उनके व्यक्तित्व का अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि ऐसा कोई राजनीतिक दल का नेता नहीं है जो उनके अंतिम दर्शन के लिए न पहुंच रहा हो.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन: यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह का शनिवार देर शाम लंबी बीमारी के बाद पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए शव रखा गया तो यहां पर राजनेताओं के श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लग गया. रविवार सुबह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं. कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री और नेता आवास पर पहुंचेंगे.आरएसएस के सर संघ संचालक मोहन भागवत के भी पहुंचने की सूचना है.

जानकारी देते संवाददाता.

फूलों से सजाया गया है वाहन

माल एवेन्यू स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास से 11 बजे विधान भवन के लिए कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा.आवास पर एक वाहन तैयार किया गया है जिसे फूलों से सजाया गया है और इसी वाहन से कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को विधान भवन तक ले जाया जाएगा. इसके बाद बीजेपी कार्यालय पर अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. दोपहर बाद करीब 3 बजे उनके गृह जनपद अलीगढ़ के लिए पार्थिव शरीर को भेजा जाएगा. 23 अगस्त को यहीं पर कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार होगा.


राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका

राम मंदिर निर्माण में कल्याण सिंह की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही थी और उनके व्यक्तित्व का अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि ऐसा कोई राजनीतिक दल का नेता नहीं है जो उनके अंतिम दर्शन के लिए न पहुंच रहा हो.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन: यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.