लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को एक बच्चे की लाश गोमती नदी में उतराती मिली. बच्चे की लाश लक्ष्मण मेला पार्क के किनारे नदी में पाई गई. पार्क के गार्ड ने पुलिस को मामले की सूचना दी और लोगों की मदद से शव को पानी से निकाला.
क्या है पूरा मामला
- नदी में उतराती मिली दुधमुंहे बच्चे की लाश.
- लक्ष्मण मेला पार्क किनारे नदी में लाश बहती चली आ रही थी.
- लोगों ने नदी में गोता मारकर बच्चे के शव को बाहर निकाला.
- लाश करीब 24 घण्टा पुरानी बताई जा रही है.
- पिछले दिनों भी नवविवाहिता का शव नदी में पाया गया था, जिसके हाथ-पैर बंधे थे.
गश्त लगाते समय मैंने बच्चे के शव को नदी में देखा. लोगों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बच्चे का शरीर पीला हो गया था.
सुरेन्द्र कुमार, गार्ड, लक्ष्मण मेला पार्क