लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना इलाके की ओसीआर बिल्डिंग में राज्य संपत्ति अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. 41 साल के नसीम अख्तर की लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है. वहीं दो दिन पहले हुसैनगंज थाने में मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.
पुलिस का कहना है कि हुसैनगंज थाने में 2 दिन पहले नसीम अख्तर की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई है. 11 तारीख को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी दूसरी पत्नी सुलगना ने दर्ज कराई थी. पहली पत्नी दिल्ली में अपनी बेटी के साथ रहती है.
वहीं नसीम अख्तर के चचेरा भाई आसिफ ने बताया कि वह दिल्ली के सफदरगंज के रहने वाले हैं. वह लखनऊ में राज्य संपत्ति व्यवस्था अधिकारी थे. 2 दिन से उनसे बात नहीं हो पा रही है. इस वजह से लखनऊ आए है. उन्होंने मौत पर संदेह जताया है.
वहीं एडीसीपी सेन्ट्रल चिरंजीव सिंह ने बताया कि ओसीआर बिल्डिंग में लाश मिलने की सूचना मिली थी. मृतक का नाम नसीम अख्तर है. वह राज्य सम्पत्ति विभाग में व्यवस्था अधिकारी हैं. मौके से पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.