ETV Bharat / state

लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला राज्य सम्पत्ति अधिकारी का शव - OCR Building

राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना इलाके की ओसीआर बिल्डिंग में राज्य संपत्ति अधिकारी की 11वें तल पर छज्जे पर झूलती लाश मिली. वहीं दो दिन पहले मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट हुसैनगंज थाने में दर्ज कराई गई थी.

etvbharat
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 8:43 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना इलाके की ओसीआर बिल्डिंग में राज्य संपत्ति अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. 41 साल के नसीम अख्तर की लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है. वहीं दो दिन पहले हुसैनगंज थाने में मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
मृतक नसीम अख्तर ओसीआर बिल्डिंग के 11वें तल के कमरा नम्बर 1103 में रहता था. जबकि उसकी लाश दूसरे तल के बीचों-बीच सीढ़ियों की रेलिंग पर झूलती मिली है. मृतक का धड़ नीचे की ओर जबकि दोनों पैर हवा में झूल रहे थे.

पुलिस का कहना है कि हुसैनगंज थाने में 2 दिन पहले नसीम अख्तर की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई है. 11 तारीख को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी दूसरी पत्नी सुलगना ने दर्ज कराई थी. पहली पत्नी दिल्ली में अपनी बेटी के साथ रहती है.
वहीं नसीम अख्तर के चचेरा भाई आसिफ ने बताया कि वह दिल्ली के सफदरगंज के रहने वाले हैं. वह लखनऊ में राज्य संपत्ति व्यवस्था अधिकारी थे. 2 दिन से उनसे बात नहीं हो पा रही है. इस वजह से लखनऊ आए है. उन्होंने मौत पर संदेह जताया है.



वहीं एडीसीपी सेन्ट्रल चिरंजीव सिंह ने बताया कि ओसीआर बिल्डिंग में लाश मिलने की सूचना मिली थी. मृतक का नाम नसीम अख्तर है. वह राज्य सम्पत्ति विभाग में व्यवस्था अधिकारी हैं. मौके से पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना इलाके की ओसीआर बिल्डिंग में राज्य संपत्ति अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. 41 साल के नसीम अख्तर की लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है. वहीं दो दिन पहले हुसैनगंज थाने में मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
मृतक नसीम अख्तर ओसीआर बिल्डिंग के 11वें तल के कमरा नम्बर 1103 में रहता था. जबकि उसकी लाश दूसरे तल के बीचों-बीच सीढ़ियों की रेलिंग पर झूलती मिली है. मृतक का धड़ नीचे की ओर जबकि दोनों पैर हवा में झूल रहे थे.

पुलिस का कहना है कि हुसैनगंज थाने में 2 दिन पहले नसीम अख्तर की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई है. 11 तारीख को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी दूसरी पत्नी सुलगना ने दर्ज कराई थी. पहली पत्नी दिल्ली में अपनी बेटी के साथ रहती है.
वहीं नसीम अख्तर के चचेरा भाई आसिफ ने बताया कि वह दिल्ली के सफदरगंज के रहने वाले हैं. वह लखनऊ में राज्य संपत्ति व्यवस्था अधिकारी थे. 2 दिन से उनसे बात नहीं हो पा रही है. इस वजह से लखनऊ आए है. उन्होंने मौत पर संदेह जताया है.



वहीं एडीसीपी सेन्ट्रल चिरंजीव सिंह ने बताया कि ओसीआर बिल्डिंग में लाश मिलने की सूचना मिली थी. मृतक का नाम नसीम अख्तर है. वह राज्य सम्पत्ति विभाग में व्यवस्था अधिकारी हैं. मौके से पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.