लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित खरगापुर गांव में एक झोपड़ी में एक बुजुर्ग का शव मिला. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शव के आस-पास काफी दवाइयों का भंडार मिला है. बताया जा रहा है मृतक बुजुर्ग बीमार रहता था. जिस की बीमारी के कारण मौत हुई है. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक खरगापुर गांव में एक खाली प्लाट पर एक बुजुर्ग झोपड़ी बनाकर अकेला ही रहता था. उसके साथ और कोई नहीं था और न ही उसके घर कोई रिश्तेदार या कोई आता था. बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था. शनिवार की शाम को उसका शव उसकी झोपड़-पट्टी के अंदर मिला. जिसकी सूचना उसके आस-पास रह रहे लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास जानकारी हासिल कर उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है. साथ ही उसकी शिनाख्त करवाने में जुटी हुई है.
पुलिस की धूमिल छवि को दूर करते हुए गोमतीनगर विस्तार थाना में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडे ने झोपड़ी में मिले मृतक बुजर्ग के शव का अंतिम संस्कार करने का जिम्मा उठाया है. बताया जा रहा है कि पहले तो मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है. इंस्पेक्टर अखिलेश पांडे का कहना है की खरगापुर गांव में एक झोपड़ी में बुजुर्ग का शव मिला है. जिसकी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है.