लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित डीएवी इंटरमीडिएट कॉलेज पर एक करोड़ से रुपए से भी ज्यादा का पानी और सीवर टैक्स का बकाया है. जिसको लेकर स्कूल के बाहर अंतिम नोटिस चस्पा कर दिया गया है. बकाया बिल न जमा करने की दशा में स्कूल को जलकल विभाग का ये आखिरी नोटिस है. इसके बाद सील करने और कुर्की की कार्रवाई जलकल विभाग करेगा.
दरअसल, दशकों से DAV इंटर कॉलेज पर टैक्स और जल विभाग का बकाया है. जलकल विभाग ने कॉलेज के बाहर नोटिस लगाई गई है. साथ ही, यहां एक नहीं दो नोटिस लगी हुई हैं. जलकल विभाग जोन दो के अधिशासी अभियंता बीके श्रीवास्तव की ओर से ये नोटिस जारी की गई है. जिसको स्कूल में रिसीव न किए जाने की वजह से स्कूल के बाहर चस्पा कर दिया गया है.
एक करोड़ 6 लाख से अधिक का है बकाया
राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित डीएवी कॉलेज पर एक करोड़ छह लाख सत्तानवे हजार 428 रुपये का बकाया है. जिसका भुगतान स्कूल ने अब तक नहीं किया है. जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता बीके श्रीवास्तव ने बताया कि बिल नहीं जमा किया है. इसलिए नोटिस चस्पा किया गया है. भू राजस्व वसूली के तहत ये रुपया वसूला जाएगा जिसमें कुर्की और स्कूल को सील किया जाना भी संभव है.
सैनिक ढाबे से वसूला गया शुल्क
लखनऊ नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते का नेतृत्व कर रहे जोनल अधिकारी सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में रायबरेली रोड स्थित सैनिक ढ़ाबे से 1 लाख का शुल्क वसूला गया है, बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने भी डीएवी कॉलेज पर बकाया न जमा करने के कारण दो माह पूर्व डीएवी कालेज के कई बैंकों के खाते सीज कर दिए हैं.