ETV Bharat / state

ड्राइविंंग लाइसेंस के लिए दीपावली पर मिली तारीख बदली, मैसेज से भेजी जाएगी जानकारी

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सारथी 4.0 सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से दीपावली के दिन भी स्लॉट बुक हो गया. अब आरटीओ कार्यालय की ओर से तारीखों को बदला जा रहा है.

आरटीओ, लखनऊ
आरटीओ, लखनऊ.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 8:13 AM IST

लखनऊ : दीपावली के दिन लाइसेंस बनवाने, रिन्यूवल करवाने और स्थाई करवाने के लिए मिली तारीख अब आरटीओ बदल रहा है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान डीएल आवेदकों ने दीपावली के दिन भी टाइम स्लॉट ले लिया था. जबकि सारथी सॉफ्टवेयर पर आवेदकों को दीपावली के दिन 14 नवंबर की तारीख नहीं मिलनी चाहिए थी.

बदलेगी डीएल बनवाने की तारीख

दरअसल, सारथी 4.0 सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से आवेदकों को गलती से दीपावली के दिन भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक हो गये थे. अब ये गलती आरटीओ फिर से सुधारने में लगा है. इसके तहत कार्यालय की ओर से दीपावली के दिन मिली स्लॉट की तारीख बदली जा रही है.

सारथी-भवन, लखनऊ
सारथी-भवन, लखनऊ

आवेदकों को मिली नई तारीखें

ड्राइविंग लाइसेंस अधिकारी उमेश सिंह के मुताबिक 14 नवंबर के दिन 3 तरह के आवेदकों को तारीख मिली है. इनमें लर्नर डीएल, परमानेंट डीएल और रिन्यूअल डीएल वाले आवेदक शामिल हैं. इस दिन जिन आवेदकों की तारीख निरस्त करके अलग-अलग तारीख दी गयी है. इनमें लर्नर डीएल आवेदकों को 17 नवंबर, स्थाई डीएल आवेदकों को 18 नवंबर और नवीनीकरण डीएल कराने वाले आवेदकों को 19 नवंबर को आरटीओ कार्यालय आना होगा.

आवेदकों के मोबाइल पर जाएगा मैसेज

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से गलती से दीपावली के दिन भी तारीख बुक हो गई, इसे बदलकर अब दूसरी तारीख दी गई है. आवेदकों के मोबाइल नंबर पर नई तारीख का मैसेज जाएगा.

आरटीओ के पास खुलेगा जन सुविधा केंद्र

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के पास जनसुविधा केंद्र खोला जाएगा. आरटीओ रामफेर द्विवेदी के मुताबिक जनसुविधा केंद्र खुल जाने से आरटीओ कार्यालय आकर आवेदन करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल जायेगी. सबसे बड़ी बात ये है कि साइबर कैफे, आवेदकों से मनमानी धनराशि वसूलते हैं. जनसुविधा केंद्र पर फिक्स रेट पर ही काम होगा. इससे आवेदक ठगी का शिकार होने से बच जायेंगे.

लखनऊ : दीपावली के दिन लाइसेंस बनवाने, रिन्यूवल करवाने और स्थाई करवाने के लिए मिली तारीख अब आरटीओ बदल रहा है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान डीएल आवेदकों ने दीपावली के दिन भी टाइम स्लॉट ले लिया था. जबकि सारथी सॉफ्टवेयर पर आवेदकों को दीपावली के दिन 14 नवंबर की तारीख नहीं मिलनी चाहिए थी.

बदलेगी डीएल बनवाने की तारीख

दरअसल, सारथी 4.0 सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से आवेदकों को गलती से दीपावली के दिन भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक हो गये थे. अब ये गलती आरटीओ फिर से सुधारने में लगा है. इसके तहत कार्यालय की ओर से दीपावली के दिन मिली स्लॉट की तारीख बदली जा रही है.

सारथी-भवन, लखनऊ
सारथी-भवन, लखनऊ

आवेदकों को मिली नई तारीखें

ड्राइविंग लाइसेंस अधिकारी उमेश सिंह के मुताबिक 14 नवंबर के दिन 3 तरह के आवेदकों को तारीख मिली है. इनमें लर्नर डीएल, परमानेंट डीएल और रिन्यूअल डीएल वाले आवेदक शामिल हैं. इस दिन जिन आवेदकों की तारीख निरस्त करके अलग-अलग तारीख दी गयी है. इनमें लर्नर डीएल आवेदकों को 17 नवंबर, स्थाई डीएल आवेदकों को 18 नवंबर और नवीनीकरण डीएल कराने वाले आवेदकों को 19 नवंबर को आरटीओ कार्यालय आना होगा.

आवेदकों के मोबाइल पर जाएगा मैसेज

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से गलती से दीपावली के दिन भी तारीख बुक हो गई, इसे बदलकर अब दूसरी तारीख दी गई है. आवेदकों के मोबाइल नंबर पर नई तारीख का मैसेज जाएगा.

आरटीओ के पास खुलेगा जन सुविधा केंद्र

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के पास जनसुविधा केंद्र खोला जाएगा. आरटीओ रामफेर द्विवेदी के मुताबिक जनसुविधा केंद्र खुल जाने से आरटीओ कार्यालय आकर आवेदन करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल जायेगी. सबसे बड़ी बात ये है कि साइबर कैफे, आवेदकों से मनमानी धनराशि वसूलते हैं. जनसुविधा केंद्र पर फिक्स रेट पर ही काम होगा. इससे आवेदक ठगी का शिकार होने से बच जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.